प्रेमी की शादी रोकवाने के लिए प्रेमिका पहुँची थाने, प्रेमी पर आई आफत

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में प्रेमी के घरवालों को दूसरी लड़की से शादी कराना महंगा पड़ गया। मामला प्यार और धोखा का था। यूवती के आंखों में लगातार बहते आंसू से पुलिस पसीज गई और दूल्हे की होने वाली ससुराल परसहवां में फोन कर इसकी जानकारी देकर थाने बुलाया। इधर पुलिस ने प्रेमी सहित
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में प्रेमी के घरवालों को दूसरी लड़की से शादी कराना महंगा पड़ गया। मामला प्यार और धोखा का था। यूवती के आंखों में लगातार बहते आंसू से पुलिस पसीज गई और दूल्हे की होने वाली ससुराल परसहवां में फोन कर इसकी जानकारी देकर थाने बुलाया। इधर पुलिस ने प्रेमी सहित घरवालों को पकड़ कर थाने पर बैठा लिया।

बताते चलें कि गढ़के (बिहार) रामगढ़ थाना क्षेत्र की युवती का काफी दिनों से अपने ननिहाल बैरगाढ़ में रहकर गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती बदहवास हालत में एक शादी का कार्ड हाथ में लेकर थाना पहुंची और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को बताया कि जिससे वह प्यार करती है वह किसी और से शादी करने जा रहा है।

आपको बता दें कि करीब दो साल पहले मुलाकात के कुछ ही दिनों में दोनों की नजदीकियां बढ़ थी। एक ही बिरादरी के होने के बाद मामला बढ़ता देख लॉकडाउन का बहाना बनाकर प्रेमी के घरवाले शादी करने को लेकर आनाकानी करने लगे। आनन-फानन में शादी कहीं और तय कर दिया।

थानाध्यक्ष चकरघट्टा ने शादी के लिए घुड़चढ़ी की तैयारी कर रहे दूल्हे से बातचीत की, पहले वह मुकरा लेकिन बाद में यूवती से संबंध होने की बात स्वीकार किया। पुलिस ने इसके बाद होने वाली ससुराल परसहवा में ससुर व अन्य परिजनों को इसकी जानकारी दिया। बारात आने से पहले दूल्हे की करतूत का खुलासा होने से हड़कंप मच गया। थाने पर दोनों पक्षों में जमकर नोकझोंक भी हुई। इधर प्रेमी और प्रेमिका भी अपनी जिद पर अड़े रहे।

थानाध्यक्ष राजेश सरोज ने बताया कि युवती ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। दोनों पक्षों ने मामले में आपस में समझौता कर लिया है। अब कोई विवाद नहीं है।