मिशन शक्ति अभियान : प्रोफेसर पूजा यादव ने काउंसलिंग के माध्यम से छात्राओं को किया जागरूक
चंदौली जिले के राजकीय महाविद्यालय नौगढ़ में प्रदेश की महिलाओं, बेटियों को स्वावलंबी और सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तीसरे चरण का काउंसलिंग के जरिए जागरूकता अभियान कार्यक्रम किया गया।
आपको बता दें कि उतर प्रदेश शासन की महिला स्वावलंबन योजना 'मिशन शक्ति' के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर डॉ अनुराग सिंह के कुशल संचालन में 'महिला सुरक्षा व सम्मान से संबंधित प्रावधानों एवं योजनाओं' के प्रति जन-जागरूकता फैलाने हेतु बीए प्रथम, द्वितीय, तृतीय के छात्राओं को काउंसलिंग सत्र के माध्यम से जागरूक किया गया।
सत्र की मुख्य वक्ता असिस्टेंट प्रोफेसर (अर्थशास्त्र विभाग) की पूजा यादव ने छात्राओं के कैरियर से जुड़ी समस्याओं के समाधान का व्यावहारिक सुझाव दिया। असिस्टेंट प्रोफेसर ने गर्ल बुक बैंक स्थापित कराने के साथ ही डायल 112 तुरंत पुलिस सहायता के लिए, 1090 महिला पावर लाइन, 108 एंबुलेंस, 102 एंबुलेंस प्रसव के बाद घर पहुंचाने के लिए, पुलिस स्टेशन में विजिट, साइबर क्राइम पोर्टल आदि के बारे में बताया और उचित समय पर उसका प्रयोग करने की सलाह दिया।
इस दौरान मिशन शक्ति कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. रवि प्रकाश, डॉ तेज प्रकाश, डॉ शीतला प्रसाद सिंह समेत रोवर्स रेंजर्स के स्वयंसेवक, वॉलिंटियर्स ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया।