चंदौली जिले की महिला प्रधान कराएगी रामलला के दर्शन, बुजुर्गों को दर्शन कराने का किया ऐलान  
 

बाघी ग्राम  पंचायत की कोई भी बुजुर्ग महिला या पुरुष  भगवान राम के दर्शन करना चाहते हैं तो 15 फरवरी से पहले आधार कार्ड जमा करने के बाद यह सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
 

रामलला के दर्शन की तैयारी

आना-जाना और साथ में खाना भी होगा फ्री

15 फरवरी तक कर सकते हैं अपना आवेदन

सांसदों-विधायकों के पहले प्रधान ने दिया ऑफर

आपको ज्ञात होगा कि भाजपा ने अपने सभी सांसदों, विधायकों, मंत्रियों और संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र से उन सभी लोगों को अयोध्या ले जाने की व्यवस्था करें, जो लोग भगवान राम के दर्शन करना चाहते हैं।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सांसद, विधायकों से पहले  चंदौली जिले के विकास खंड नौगढ़ की महिला प्रधान नीलम  ओहरी ने पंचायत के लोगों से कहा है कि अयोध्या में भगवान राम के नए मंदिर का उद्घाटन हो चुका है। उद्घाटन के बाद से लोगों की भीड़ भगवान राम के दर्शन पाने के लिए पहुंच रही है। भक्तों की इसी भावना को देखते हुए हम अपने पंचायत के 60 साल के ऊपर के बुजुर्गों को रामलला का दर्शन कराने की योजना बनाई है। उन्हें लग्जरी बस से अयोध्या  आने-जाने, रहने-खाने और दर्शन की  निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

बाघी ग्राम  पंचायत की कोई भी बुजुर्ग महिला या पुरुष  भगवान राम के दर्शन करना चाहते हैं तो 15 फरवरी से पहले आधार कार्ड जमा करने के बाद यह सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।

आपको बता दें कि भाजपा ने अपने सभी सांसदों, विधायकों, मंत्रियों और संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र से उन सभी लोगों को अयोध्या ले जाने की व्यवस्था करें, जो लोग भगवान राम के दर्शन करना चाहते हैं। इससे पहले विकास खंड नौगढ़ के बाघी गांव की महिला प्रधान नीलम ओहरी ने पंचायत के सभी बुजुर्गों को बस से अयोध्या ले जाकर रामलला का दर्शन कराने की तैयारी शुरू किया है।