हमको खुश रखोगी तभी मिलेगा तुम्हें पेंशन और आवास, प्रधानपति की ऑडियो क्लिप लेकर पहुंची डीएम-एएसपी के पास

राजकुमारी नाम की महिला ने जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि प्रधान पति कभी रात आठ बजे, कभी नौ बजे और कभी-कभी आधी रात 12 बजे मोबाइल पर काल करता है।
 

जिलाधिकारी से बोली महिला- साहब प्रधान पति करता है रात में 12 बजे फोन

अपने बिस्तर में सोने के लिए करता है कॉल

रिठिया ग्राम पंचायत के मामले में अब होगी कार्रवाई

संपूर्ण समाधान दिवस में महिला रिकॉर्डिंग सुन शुरू हो गया एक्शन

चंदौली जिले में तहसील नौगढ़ के पंचायत रिठिया से शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां की एक महिला ने संपूर्ण समाधान दिवस में सोमवार को जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर सनसनीखेज आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि उसका पति दिव्यांग है और वह आवास, लाल कार्ड व पेंशन की पात्रता के लिए कई महीनों से प्रयास कर रही है। प्रधान पति बार-बार उसे रात में फोन करके अश्लील बातें करता है। महिला ने कहा कि प्रधान पति साफ तौर पर कहता है कि– “अगर मुझे खुश रखोगी तो मुख्यमंत्री आवास और पेंशन दिला दूंगा, वरना कुछ नहीं मिलेगा।”

राजकुमारी नाम की महिला ने जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि प्रधान पति कभी रात आठ बजे, कभी नौ बजे और कभी-कभी आधी रात 12 बजे मोबाइल पर काल करता है। वह उसे बिस्तर पर बुलाने की बात कहता और अश्लील भाषा का इस्तेमाल करता है।  दिव्यांग पति होने के कारण उसने पहले चुप्पी साधी, लेकिन अब उसने हिम्मत कर मामला उजागर किया।

रिकॉर्डिंग लेकर पहुंची थी महिला ...

महिला संपूर्ण समाधान दिवस में न सिर्फ प्रार्थना पत्र लेकर पहुंची, बल्कि प्रधान पति से हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग भी अधिकारियों को सुनाई। महिला ने कहा कि आवास और पेंशन दिलाने के नाम पर प्रधान पति महीनों से दबाव बना रहा है। उसने कहा कि योजना का लाभ पाने के लिए उसे अपनी इज्जत दांव पर लगाने की शर्त रखी है।अधिकारियों ने मामले को बेहद गंभीर माना।

डीएम ने  आरोप सिद्ध होने पर जेल भेजने को कहा 

जिलाधिकारी ने महिला की शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए मौके पर मौजूद एएसपी को प्रार्थना पत्र सौंपा और आदेश दिया कि मुकदमा दर्ज कर आरोप सिद्ध होने पर प्रधान पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। डीएम ने स्पष्ट कहा कि गरीबों की योजनाओं का दुरुपयोग करने और महिलाओं के साथ अभद्रता करने वालों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।