कोविड टीकाकरण के लिए लौवारी कला गांव के प्रधान कर रहे हैं लोगों को जागरूक, देखिए वीडियो
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में ब्लॉक नौगढ़ के लौवारी कला गांव में कोविड-19 वैक्सीनेशन कराने हेतु ग्राम प्रधान यशवंत सिंह यादव के नेतृत्व में निगरानी समिति के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई, चौपाल लगाकर गांव के लोगों को कोरोना से बचाव के लिए पंचायत सचिव महेंद्र कुमार मौर्य के द्वारा टीकाकरण के प्रति जागरूक भी किया गया।
प्राथमिक विद्यालय से शुरू हुई रैली गांव की बस्तियों में से गुजरकर चौपाल में तब्दील हो गई। रैली में प्रेरक नारे टीकाकरण कराएंगे, कोरोना को दूर भगाएंगे। 2 गज दूरी, मास्क है जरूरी के नारे लगाते हुए निगरानी समिति और पंचायत सदस्यों के द्वारा बस्तियों में भ्रमण किया गया।
इस मौके पर प्रधान यशवंत सिंह यादव ने गांव के लोगों को बताया कि कोरोना की रोकथाम के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ पर 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण चल रहा है। बुधवार को गांव में भी स्वाद विभाग की टीम टीकाकरण करेगी। टीका अवश्य लगवाएं। घर से बाहर निकलने पर मास्क अवश्य लगाएं। समाजिक दूरी का पालन करें।
इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री देवंती, आशा सुशीला, कोटेदार नीतू , निर्वाचित पंचायत सदस्यों में संतोष, सुग्रीव, क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद साहनी, श्याम नारायण , राधे यादव पूर्व प्रधान के प्रतिनिधि संतोष कोल समेत गांव के अन्य लोग मौजूद थे।