ग्राम प्रधान दबंगई करके मजदूरों की मजदूरी में से जबरदस्ती कर रहा है वसूली

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में कोरोना जैसी महामारी बिमारी को देखते हूए जहाँ एक तरफ शासन द्वारा हर गरीब को राशन मुहैया कराने के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है। वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी ग्राम प्रधान है, जो मानवता को ताख पर रखकर अपनी झोली भरने में लगे हुए
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में कोरोना जैसी महामारी बिमारी को देखते हूए जहाँ एक तरफ शासन द्वारा हर गरीब को राशन मुहैया कराने के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है। वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी ग्राम प्रधान है, जो मानवता को ताख पर रखकर अपनी झोली भरने में लगे हुए हैं।

इस बारे में बताया जाता है कि तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत मरवटिया गांव निवासी राम हरि पुत्र गिरधारी खरवार के द्वारा मनरेगा के अंतर्गत ग्राम पंचायत मवटिया में कार्य किया गया है, जिसमें ग्राम प्रधान श्यामलाल, ग्राम विकास अधिकारी , रोजगार सेवक एवं ग्राम प्रधान के कुछ नजदीकी लोगों के द्वारा प्रार्थी के खाते से जबरजस्ती पैसा निकलवा कर मांगा जा रहा है।

इसके साथ साथ यह भी बोला जा रहा है कि अगर तुम पैसा नहीं दिए तो हम लोग तुम्हें जेल में भिजवा देंगे और पुलिस लगाकर थाने पर पिटवा देंगे। शिकायतकर्ता को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए ग्राम प्रधान एवं उनके नजदीकी द्वारा शिकायतकर्ता को थप्पड़ तान लिया गया है एवं गंदी-गंदी गालियों का प्रयोग किया गया है। इसके साथ साथ यह भी बोला जा रहा है कि यह बात अगर किसी को तूने यह बात बताई तो तुझे जान से मरवा देंगे।

इस संबंध में खंण्ड विकास अधिकारी नौगढ़ सुदामा यादव, उप जिलाधिकारी नौगढ़ को लिखित पत्र के द्वारा अवगत करा दिया गया है। खंड विकास अधिकारी सुदामा सिंह यादव को यह मौखिक जानकारी दिया गया तो तत्काल ग्राम विकास अधिकारी को अपने कक्ष में बुलाकर कड़ी से कड़ी फटकार लगाते हुए सख्त निर्देश दिया कि इसकी जांच कर तत्काल आख्या प्रस्तुत करें। साथ ही ग्राम प्रधान के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही किया जाए।