पूर्व आईपीएस दारापुरी की गिरफ्तारी पर विरोध प्रदर्शन, अजय राय के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन
 

मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि सरकार के उच्च ओहदों पर बैठे लोगों के निर्देश पर बिना तथ्य और प्रमाणिकता के आधार पर गम्भीर आपराधिक मुकदमा लगाए गए हैं और जेल भेज दिया गया हैं ।
 

पूर्व अफसर की गिरफ्तारी के खिलाफ ज्ञापन

राष्ट्रपति के नाम संबोधित पत्र को एसडीएम को सौंपा

ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष को रिहा करने की मांग

आईपीएफ कार्य क्रताओं ने गिरफ्तारी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया व रजिस्ट्री द्वारा राष्ट्रपति महोदया भारत गणराज्य को भेजा पत्र आज नौगढ़ तहसील में कई पूर्व  अध्यक्ष बार व वर्तमान अध्यक्ष से भी हस्ताक्षर कराया

 चंदौली जिले के नौगढ़ में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व आईजी पुलिस विभाग एस आर दारापुरी को गिरफ्तार किए जाने के विरोध में शुक्रवार को राष्ट्रपति महोदया को संबोधित पत्र एसडीएम आलोक कुमार  के माध्यम से  भेजा गया और पूरी घटना की न्यायिक जांच कराने और उनके साथ साथ अन्य गिरफ्तार लोगों को रिहा करने की मांग की गयी।

मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि सरकार के उच्च ओहदों पर बैठे लोगों के निर्देश पर बिना तथ्य और प्रमाणिकता के आधार पर गम्भीर आपराधिक मुकदमा लगाए गए हैं और जेल भेज दिया गया हैं । अब देशभक्ति की प्रमाणिकता दशकों तक बतौर आईपीएस प्रशासनिक भूमिका निभाने वाले दारापुरी  को भी करना होगा। जबकि भूमि अधिकार को लेकर धरना पूरी तरह शांतिपूर्ण था और उसको सम्बोधित करने आए  82वर्षीय दारापुरी पर भी मुकदमा लाद दिया गया। दारापुरी पार्किसन जैसी गम्भीर बीमारी से ग्रस्त हैं, उन पर 307 जैसी धाराओं में अपराध बनाकर गिरफ्तार किया गया व जेल भेज दिया गया।

एसडीएम को ज्ञापन सौंपने वालों में आईपीएफ राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय के साथ मजदूर किसान मंच जिला संयोजक रामेश्वर प्रसाद , आईपीएफ नौगढ़ प्रभारी रहीमुद्दीन , आदिवासी नेता गंगा चेरो , समसुदीन ,शम्भु राम , विघावती देवी आदि लोग शामिल रहे ।