राहुल प्रियंका गांधी सेना (कांग्रेस) के कार्यकर्ताओं ने दिया उपजिलाधिकारी को ज्ञापन

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चन्दौली जिले की नौगढ़ तहसील क्षेत्र दुर्गा मंदिर पोखरे पर प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किसान विरोधी बिल, बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई को लेकर उप जिलाधिकारी डॉक्टर अतुल गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। 26 सितंबर को राहुल प्रियंका गांधी सेना नौगढ़ की समस्त पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि जनता की मांग को ध्यान में रखते
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चन्दौली जिले की नौगढ़ तहसील क्षेत्र दुर्गा मंदिर पोखरे पर प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किसान विरोधी बिल, बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई को लेकर उप जिलाधिकारी डॉक्टर अतुल गुप्ता को ज्ञापन सौंपा।

26 सितंबर को राहुल प्रियंका गांधी सेना नौगढ़ की समस्त पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए इस कोरोना जैसी महामारी काल गांव से लेकर देश तक समस्त जनताग्रसित है ।
परंतु केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लगातार किसानों गरीबों मजदूरों बेरोजगारों व विद्यार्थियों का नजरअंदाज कर अपने सरकारी ऊर्जा का दुरुपयोग करते हुए निम्न जनता विरोधी कार्य कर रहे हैं।

पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि कृषि कानून किसानों को गुलाम बनाने वाला साबित हो रहा है, जिससे किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे हैं।

पीएन सिंह यादव के द्वारा बताया गया कि चंदौली जनपद के अति पिछड़ा इलाका नौगढ़ नक्सल प्रभावित होने के बावजूद भी यहां पर पढ़े-लिखे युवा बेरोजगारी से गुजर रहे हैं। इन सभी मुद्दों को ध्यान में रखते हुए राहुल प्रियंका गांधी सेना के द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से उप जिलाधिकारी डॉक्टर अतुल गुप्ता को ज्ञापन दिया गया।

इस मौके पर तेजनारायण तिवारी, पवन पांडेय, राजेश यादव, नबी हुसैन, अवधेश कुमार भारती, गुलाम हैदर सहित इत्यादि लोग मौजूद रहे।