तहसील नौगढ़ पर धमके किसान यूनियन के नेता, SDM को पकड़ाया ज्ञापन
साहब कर्ज में डूबे किसान कर रहे हैं आत्महत्या
जीएसटी मुक्त डीजल दिलवाएं
किसानों को 10 हजार गुजारा भत्ता की देने की मांग
भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारीयो ने एसडीएम आलोक कुमार को दिए मांग पत्र में कहा है कि किसान आयोग का गठन किसी अर्थशास्त्री की अध्यक्षता में हो, फसलों का निर्धारण न्यूनतम मूल्य की जगह अधिकतम समर्थन मूल्य में हो, स्वामीनाथन आयोग के प्रत्येक सुझाव को पूर्ण रूप से समावेश करके लागत का दो गुना मूल्य निर्धारण किया जाए।
किसान यूनियन के अध्यक्ष बलदाऊ सिंह ने कहा कि छुट्टा पशुओं एवं जंगली जानवरों से फसलों को बचाने हेतु जंगलों की तार से घेराबंदी कर उसमें पशुओं एवं जंगली जानवरों को छोड़ने की व्यवस्था की जाए। उन्होने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण किसान कर्जदार होकर आत्महत्या कर रहे हैं। उनके सारे कर्ज माफ किए जाए। फसलों की उत्पादन में अधिक लागत को कम करने हेतु किसानो को उनके संसाधन को ध्यान में रखते हुए जीएसटी मुक्त डीजल एवं पेट्रोल हेतु कार्ड बनाकर किसानों को वितरण कराया जाए। 60 वर्ष के उम्र के किसानों को दस हजार प्रतिमाह गुजारा भत्ता दिया जाए।
इस मौके पर अश्वनी कुमार, विकास कुमार मौर्य, राजाराम मौर्य, राजेश गुप्ता, ईश्वर प्रसाद, प्रेमनाथ केशरी, रामदीन , प्रियांशु राज इत्यादि किसान शामिल रहे।