दो माह से खराब है हैंडपंप, नौगढ़ ब्लॉक घेरने आ रही हैं गांव की महिलाएं
चंदौली जिले के ब्लॉक खंड नौगढ़ मे बसौली ग्राम पंचायत के लालतापुर गांव के लोगों ने दो माह से खराब हैंडपंप की मरम्मत न होने पर सोमवार को शासन- प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। नाराज गांव की महिलाओं ने चेताया है कि अगर 2 दिन के अंदर हैंड पंप का मरम्मत नहीं कराया गया तो खंड विकास अधिकारी कार्यालय पहुंचकर घेराव किया जाएगा।
आपको बता दें कि लालतापुर गांव के दलित बस्ती में लगा सरकारी हैंडपंप दो माह से खराब है। बस्ती के लोग गंदा पानी पीने को मजबूर है। हैंडपंप मरम्मत के लिए ग्राम प्रधान से लगायत पंचायती राज विभाग सहित खंड विकास अधिकारी नौगढ़ तक से गुहार लगाया गया लेकिन कोरा आश्वासन के सिवाय नतीजा नहीं निकला । अंतत: थक हार कर जन्माष्टमी के दिन ग्रामीणों को प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ा।
लालतापुर गांव की दलित बस्ती में आक्रोशित गांव के लोगों का कहना था कि पेयजल के लिए काफी असुविधा हो रही है, पानी के लिए काफी दूर 500 मीटर दूर जाना पड़ रहा है।
प्रदर्शन करने वालों मे मुख्य रूप से सजीवन, बेचू , सुनील कुमार, लाल बहादुर, शिवकुमार, अजय कुमार, राजेश, रेखा देवी, सुशीला देवी, मुन्नी देवी आदि महिलाएं और पुरुष शामिल रहे।
इस सम्बन्ध में पंचायत नौगढ़ सहायक विकास अधिकारी प्रेमचंद्र ग्राम पंचायत बसौली में खराब हैंडपंपों की मरम्मत कराने के साथ ही पाइपों को बदला जा रहा है, पेयजल की समस्या नहीं है। पंचायत सचिव को मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया है।