गरीबों को कंबल के नाम पर दौड़ा रहे हैं नौगढ़ के तहसीलदार

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले की नौगढ़ तहसील परिसर में आज सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष तहसीलदार के आश्वासन पर केबल लेने पहुंचे थे पर तहसीलदार आनंद कुमार कन्नौजिया बाहर ड्यूटी में चले गए। इससे वहां पहुंचे लोगों ने हंगामा करके तहसील प्रशासन को जमकर कोसा। इस संबंध में बताया जाता है कि तहसीलदार आनंद कुमार
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले की नौगढ़ तहसील परिसर में आज सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष तहसीलदार के आश्वासन पर केबल लेने पहुंचे थे पर तहसीलदार आनंद कुमार कन्नौजिया बाहर ड्यूटी में चले गए। इससे वहां पहुंचे लोगों ने हंगामा करके तहसील प्रशासन को जमकर कोसा।

इस संबंध में बताया जाता है कि तहसीलदार आनंद कुमार कनौजिया के द्वारा गांव के लोगों को भरोसा दिलाया गया था कि जो लोगों को सोमवार को तहसील परिसर में आएंगे उनको कंबल वितरण किया जाएगा। इसके लिए एक सूची भी बनाई गयी थी, जबकि तहसीलदार आनंद कुमार कनौजिया बाहर ड्यूटी में चले गए। जिसके कारण लोग यहां काफी शोर-शराबा करते रहे।

लोगों का कहना है कि हमें विगत 3 दिनों से दौड़ाया जा रहा है, लेकिन कहीं कोई कंबल का वितरण नहीं किया जा रहा है। हम लोगों का हर दिन भाड़ा किराया लगाकर तहसील में आ रहे हैं और हर दिन पैसे का नुकसान करवाया जा रहा है। लगभग 10 से 15 किलोमीटर की दूरी से हम लोग भाड़ा गाड़ी से चलकर आ रहे हैं, लेकिन हमें कुछ नहीं मिल रहा है, केवल आश्वासन दे रहे हैं।