नहीं मिला कम्बल तो महिलाओं ने मचाया हंगामा, फिर ऐसे सुलझा मामला

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली नौगढ़। कस्बा स्थित दुर्गामाता मंदिर के पोखरे पर क्षेत्र के देवखत ,बाघी ,विनायकपुर से आए वनवासियों ने कंबल का वितरण नहीं किए जाने पर बुधवार को दोपहर में क्षुब्ध होकर वनवासी महिलाओं ,पुरुषों ने प्रदर्शन करते हुए लेखपाल और राजस्व विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। वनवासियों का कहना था कि मंगलवार को संपूर्ण
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली नौगढ़। कस्बा स्थित दुर्गामाता मंदिर के पोखरे पर क्षेत्र के देवखत ,बाघी ,विनायकपुर से आए वनवासियों ने कंबल का वितरण नहीं किए जाने पर बुधवार को दोपहर में क्षुब्ध होकर वनवासी महिलाओं ,पुरुषों ने प्रदर्शन करते हुए लेखपाल और राजस्व विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।

वनवासियों का कहना था कि मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस में हम लोगों को कंबल देने के लिए बुलाया गया था और वहां पर अधिकारियों ने हम लोगों का नाम पता लिखने के बाद बुधवार को दुर्गा मंदिर पर आने के लिए कहा गया था, यहां आने के बाद राजस्व विभाग का कोई अधिकारी कर्मचारी नहीं मिला l आरोप लगाया कि अधिकारी गरीबों को कंबल नहीं दे रहे हैं बल्कि जो लोग उनके आवास पर आ जा रहे हैं उनको बांट रहे हैंl इंतजार के बाद जब कोई अधिकारी कर्मचारी नहीं दिखाई दिया तो वनवासी सड़क पर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे ।

आरोप लगाया की सभी गावों  में वितरण किया जा रहा है लेकिन हम गरीबों  को कंबल नहीं दिया जा रहा है, क्षुब्ध होकर बनवासी महिलाएं ,पुरुषों ने प्रदर्शन और नारेबाजी किया। चेतावनी देते हुए कहा कि वनवासी बस्तियों में कंबल का वितरण नहीं किया गया तो तहसील मुख्यालय का घेराव किया जाएगा!

इस संबंध में तहसीलदार नौगढ़ आनंद कुमार कन्नौजिया ने बताया कि कंबल की पहली खेप का वितरण हो चुका है कंबल और आने वाला है ,आते ही बनवासी बस्तियों और गरीबों में वितरण किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में गुलाबी, कैलाशी, राजकुमारी, फुलवंती ,कौशल्या ,हीरावती, कतवारू ,परमशीला सहित आदि बनवासी महिलाएं मौजूद थी।