नौगढ़ में कैसे हुआ अखंड हरिकीर्तन, सैकड़ों लोगों ने किया प्रसाद ग्रहण
चंदौली जिले में तहसील नौगढ़ के लालतापुर गांव में शिव मंदिर पर चल रहे अंखड कीर्तन-भजन का समापन भव्य भंडारे के साथ हुआ। इस धार्मिक आयोजन से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा।
चंदौली समाचार को पूर्व प्रधान राजाराम यादव ने बताया कि ‘मनपवित्र पूजन करो धन पवित्र करो, दान, श्रद्धा से हरि का भजन करो। इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु गांव के नवयुवकों की सहायता से लगातार 6 साल से अखंड हरि कीर्तन- भजन हो रहा है।
शिव मंदिर पर कीर्तन-भजन के बाद आयोजित भव्य भंडारे में सैकड़ों लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से राम लखन, राम मूरत, कुबेर गुप्ता, ढुन्नु, पन्नालाल रामप्रताप प्रेमनाथ विजय अर्जुन पूर्व प्रधान नंदू राम समेत अन्य गांव के लोगों की मुख्य भूमिका रही।
भंडारे में गांव के प्रधान प्रतिनिधि जयप्रकाश सिंह उर्फ शेरू यादव के साथ उदय नाथ, सुरेंदर संजय यादव, रामचंद्र यादव कौशल गिरी सुरेश, सत्येंद्र यादव ने भी पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।