मलेवर में 208 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर बांटी गयी मुफ्त में दवा

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के मलेवर गांव में एनएसएस शिविर के दूसरे दिन मंगलवार को मेडिकल कैंप लगाया गया। कैंप में 208 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मुफ्त में दवा दी गई। इस मौके पर प्राचार्य डा. रमेश सिंह ने कहा रोगियों की सेवा सबसे पुण्य का कार्य होता है। बताया कि महाविद्यालय के छात्र शिक्षा, स्वास्थ्य
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के मलेवर गांव में एनएसएस शिविर के दूसरे दिन मंगलवार को मेडिकल कैंप लगाया गया। कैंप में 208 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मुफ्त में दवा दी गई।

इस मौके पर प्राचार्य डा. रमेश सिंह ने कहा रोगियों की सेवा सबसे पुण्य का कार्य होता है। बताया कि महाविद्यालय के छात्र शिक्षा, स्वास्थ्य व स्वच्छता को लेकर ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं। सेवकों द्वारा स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे वृद्ध व अन्य मरीजों को चिकित्सकों तक पहुंचाने में मदद के अलावा नजदीक के गांव के लोगों को घरों तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। यहां पहुंचे लोगों का स्वास्थ्य विभाग की विशेषज्ञ टीम द्वारा आधुनिक मशीनों से परीक्षण किया गया।

कार्यक्रम अधिकारी अनुराग सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सेवा कार्य को वरीयता दी जाती है। इसमें असहायों की मदद के साथ ही आपातकाल में बचाव व सहायता के तरीके बताए जाते हैं।