नौगढ़ में इलाके में स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 200 मरीजों का उपचार, 20 गोल्डन कार्ड भी बनाए गए
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर किया गया आयोजन
200 मरीजों का हुआ इलाज
20 गोल्डन कार्ड बनाकर दी गयी जानकारी
चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर गरीब वर्ग के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य मुहैया कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदहां पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत सीएचसी नौगढ़ के अधीक्षक डॉ अवधेश पटेल ने फीता काट कर किया। इस दौरान भारी संख्या में लोग स्वास्थ्य मेले में पहुंचे। जहां किसी ने गोल्डन कार्ड बनवाया तो किसी ने स्वास्थ्य की जांच करवाई।
स्वास्थ्य मेला की शुरुआत करते हुए अधीक्षक ने कहा कि जरूरतमंद लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने में स्वास्थ्य मेला फायदेमंद है। लोगों को जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए प्रत्येक रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदहां पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाता है। इस मेले में बीस आयुष्मान लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड भी बनाए गए।
अधीक्षक ने बताया कि जिन लोगों को प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री से पत्र या प्लास्टिक कार्ड प्राप्त हुए हैं और गोल्डन कार्ड अभी भी नहीं बना है। वे लोग आधार कार्ड व राशन कार्ड के साथ अस्पताल में आकर या मेले में उपस्थित होकर गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं। स्वास्थ्य मेले में आने वालों की बुखार समेत मौसमी बीमारियों की जांच, गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण तथा निशुल्क दवाएं दी गई।
संबंधित खबर... हरिओम हॉस्पिटल में विश्व स्वास्थ दिवस पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने जानकारी दी कि नसबंदी के लिए पंजीकरण, आंखों की जांच व परिवार नियोजन के अस्थायी साधन उपलब्ध कराए जाते हैं। इस मौके पर डॉ अजीत सिंह पटेल, डॉ गंगाराम भारती, स्टाफ नर्स स्नेह लता, धर्मशिला, बीपीएम अरविंद यादव, कोविड-19 की एनम आशा यादव तथा टेलीमेडिसिन की पूजा अंबेश, एलटी ऋषि कुमार, वार्ड ब्वाय जितेंद्र कुमार, जोखन, दिनेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
संबंधित खबर... मैक्सवेल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के छात्रों ने निकाली रैली, विश्व स्वास्थ्य दिवस पर नगर भ्रमण