सड़क हादसे में रिटायर्ड होमगार्ड की दर्दनाक मौत, बाइक से लौट रहा था घर

नौगढ़- धन कुंवारी मार्ग पर  शाम 7 बजे ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार बदन की मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकला।
 

ब्याहता बेटी से मिलकर लौट रहे पिता की सड़क हादसे में मौत

वाहन की टक्कर में जख्मी रिटायर्ड होमगार्ड की मौके पर ही मौत

नौगढ़ थाना क्षेत्र के  कहुअवा घाट के समीप की घटना

चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र के  कहुअवा घाट के समीप सड़क हादसे में बाइक सवार रिटायर्ड होमगार्ड  की मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर  घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में दाखिल कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक अपनी बेटी के ससुराल गया हुआ था और सायंकाल वापस घर लौट रहा था। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार वालों का रो- रो कर बुरा हाल है। परिवार के लोगों ने थाना में घटना की तहरीर दी है।  

बताया जा रहा है कि नौगढ़- धन कुंवारी मार्ग पर  शाम 7 बजे ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार बदन की मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकला। जिसके बाद राहगीरों ने दुर्घटना की सूचना नौगढ़ पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।

अमदहां चरनपुर निवासी बदन बृहस्पतिवार की सुबह गोलाबाद गांव के राकेश  (35) पुत्र रामदास के साथ  बाइक पर सवार होकर चकरघट्टा थाना क्षेत्र के कुबराडीह गांव में ब्याही अपनी बेटी के घर गया हुआ था। सायंकाल के समय लौटते वक्त कहुअवा घाट के पास अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में बदन गंभीर रूप से घायल हो गया। कुछ देर तक वहीं पड़े रहने के कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया।

नौगढ़ थाना प्रभारी दीनदयाल पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।