अलीगढ़ जिले में चंदौली के दंपति समेत 3 की मौत, एक बच्चा गंभीर रूप से घायल
 

होली का त्योहार मनाने के लिए पत्नी और बच्चों को बाइक से लेकर के घर आ रहे थे। नोएडा अलीगढ़ मुख्य मार्ग पर कैंटर के धक्के से पति- पत्नी, पुत्री घायल हो गए।
 
 road accident

 दिल्ली-कानपुर हाईवे पर हुआ है हादसा

घायल बेटे को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती

परिवार के साथ होली मनाने के लिए आ रहे थे घर

दिल्ली-कानपुर हाईवे पर अलीगढ़ जिले में हुए एक सड़क हादसे में चकरघट्टा थाना क्षेत्र के जयमोहनी भूर्तिया गांव के रहने वाले एक परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक बच्चा घायल बताया जा रहा है। सभी लोग बाइक पर सवार होकर हरियाणा के सोनीपत से होली मनाने के लिए घर आ रहे थे।

हादसे में चंदौली जिले के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के जयमोहनी भूर्तिया गांव निवासी 30 वर्षीय रोहित पनिका, उनकी 28 वर्षीय पत्नी ललिता और तीन साल की बेटी उजाला की सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि तीन वर्षीय बेटा राजवीर घायल हो गया। परिवार के साथ होली मनाने के लिए घर आने की तैयारी करने वाले रोहित का पूरा परिवार ही बिखर गया।

होली का त्योहार मनाने के लिए पत्नी और बच्चों को बाइक से लेकर के घर आ रहे थे। नोएडा अलीगढ़ मुख्य मार्ग पर कैंटर के धक्के से पति- पत्नी, पुत्री घायल हो गए। लोगों और पुलिस की मदद से नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया ।

बताया जा रहा है कि ये हादसा दिल्ली से घर लौटते समय दिल्ली- कानपुर हाईवे पर अलीगढ़ जिले के गभाना थाना क्षेत्र स्थित पचपेड़ा के पास बुधवार सुबह हुआ। जयमोहनी (भूर्तिया) गांव निवासी शिवप्रसाद पनिका के दो बेटों में रोहित बड़े थे। छोटे भाई की बीमारी में मौत हो चुकी है। दो बहनों की शादी हो चुकी है।

घटनास्थल से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि रोहित पनिका हरियाणा के सोनीपत में प्राइवेट फैक्ट्री में नौकरी करते था।                                                             
जयमोहनी गांव के ग्रामीणों के अनुसार लगभग एक दशक पूर्व रोहित पनिका का अपने गांव की ही रहने वाली ललिता से प्रेम हो गया था। उसने उसी से शादी की थी। मृतक रोहित खेलकूद में भी काफी होनहार था। उसको सीआईएसएफ में नौकरी के लिए ज्वाइनिंग लेटर भी मिल गया था। जिसे ज्वाइन करने से इंकार करके ललिता से प्रेम विवाह के बाद हरियाणा के सोनीपत में जाकर कलर पेंटिंग आपरेटर के पद पर प्राइवेट नौकरी करने लगा था। वह बीच-बीच में घर आता था और रहकर वापस चला जाता था।

 घटना के बाद जयमोहनी गांव के ही शिक्षक महेंद्र देव के मोबाइल पर थानाध्यक्ष गवाना ने फोन कर के घटना की जानकारी दिया।