नौगढ़ में आंगनबाड़ी की चने की दाल का पैकेट जंगल में ब्लैक, भाजपा अध्यक्ष ने गाड़ी कर थाने को सौंपा
आईसीडीएस विभाग और राशन डीलर कर रहे मैनेजमेंट
शौच करने जंगल में गया था ड्राइवर
विभाग की छवि खराब कर रहे हैं भाजपा नेता
राशन डीलर का भाजपा नेताओं पर आरोप
चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में बाल पोषाहार से लदी गाड़ी को जंगल में खड़ी कर दूसरी गाड़ी पर लादने की सूचना मिलने पर शनिवार को सुबह भाजपा अध्यक्ष भगवान दास अग्रहरि ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद भाजपा नेताओं ने वाहन चालक के बयान के आधार पर थाना प्रभारी को लिखित तहरीर देकर बताया कि पोषाहार की कालाबाजारी आईसीडीएस विभाग के अधिकारियों द्वारा कराई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, नौगढ़-धन कुंवारी मार्ग पर कहुअवा घाट के पास पोषाहार की गाड़ी से चने की दाल को दूसरी गाड़ी पर लादा जा रहा था। इसकी जानकारी होने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नौगढ़ भगवान दास अग्रहरि कार्यकर्ताओं के साथ बताए हुए स्थान पर पहुंचे तो देखा कि पोषाहार से लदी गाड़ी में कुछ लोग बोरी खोलकर चने की दाल का पैकेट दूसरी गाड़ी पर रख रहे थे।
मौके पर भाजपा अध्यक्ष ने कालाबाजारी का संदेह जताते हुए एसडीएम तथा सीडीपीओ को इसके बारे में सूचना दी। इसके बाद उन्होंने थाना प्रभारी को सूचित किया और गाड़ी को नौगढ़ थाने ले आए। इस मामले में सीडीपीओ ने भाजपा नेताओं को बताया कि चने की दाल का पैकेट हमारे स्टॉक में भी कम है। आपूर्ति का मिलान कराया जा रहा है। सायंकाल थाना पर पहुंचे राशन डीलर ने बताया कि गाड़ी का चालक शौच के लिए जंगल में आ गया था। चने की दाल का पैकेट मांगने पर चालक ने नहीं दिया तो, नेताओं द्वारा उसे गलत फंसाया जा रहा है। विभाग की छवि खराब की जा रही है।
थाना प्रभारी जितेंद्र बहादुर सिंह का कहना है कि भाजपा अध्यक्ष ने तहरीर दी है और आईसीडीएस विभाग के अधिकारी और राशन डीलर को बुलाया गया है। मामले में जांच पड़ताल करके कार्रवाई की जाएगी।
वहीं उपजिलाधिकारी आलोक कुमार का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। कालाबाजारी की पुष्टि होने पर जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।