अगर इंस्पेक्टर-एसपी नहीं सुनते हैं तो हमें करें कॉल, आई.जी. साहब दे गए अपना नंबर

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के तहसील नौगढ में पुलिस महानिरीक्षक आईजी जोन एस के भगत ने शुक्रवार को थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान थाना परिसर, निर्माणाधीन आवासीय भवन, महिला हेल्प डेस्क, आगंतुक कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण करने के साथ एफआइआर की स्थिति, विभिन्न अभिलेखों की गहनता पूर्वक जांच की। छोटी-छोटी कमियों को दूर करने
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के तहसील नौगढ में पुलिस महानिरीक्षक आईजी जोन एस के भगत ने शुक्रवार को थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान थाना परिसर, निर्माणाधीन आवासीय भवन, महिला हेल्प डेस्क, आगंतुक कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण करने के साथ एफआइआर की स्थिति, विभिन्न अभिलेखों की गहनता पूर्वक जांच की। छोटी-छोटी कमियों को दूर करने से संबंधित हिदायत दी।

दोपहर में करीब 1 बजे आईजी थाने पर पहुंच गए। पहले थाने का घूमकर कर निरीक्षण किया। परिसर में निर्माणाधीन भूकंप रोधी बिल्डिग को देखा। आगंतुक कक्ष को बेहतर तरीके से रखने संबंधित हिदायत दी। हेल्प डेस्क व महिला हेल्प डेस्क के बारे में जानकारी लिया। इसके बाद अभिलेखों की गहनता पूर्वक जांच किया। पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों के द्वारा नगदी या शराब, मुर्गा बांटने पर जेल भेजने को कहा।

चंदौली समाचार से बातचीत में आईजी ने कहा कि ऊपर से जो कार्यवाही अथवा शासन से मिले दिशा निर्देशों का स्थानीय स्तर पर पालन हो रहा है, इसकी सच्चाई जानने हेतु औचक निरीक्षण किया गया है। एसपी और इंस्पेक्टर अगर बात नहीं सुन रहे हैं तो नक्सल इलाके के लोग मुझे रात 12 बजे भी कॉल कर सकते हैं। कहा कि विवेचना समय से हो, रसीद सिस्टम शुरू हो चुका है, शिकायतकर्ताओं को रसीद दी जाए, जिससे पता चल सके, कि उनके मामले में क्या प्रक्रिया चल रही है। आईजी के द्वारा थाना प्रभारियों को नक्शल क्षेत्र के व्यापारियों एवं अन्य संभ्रांत लोगों से संवाद करते हुए उनसे अपेक्षित सहयोग लेने और देने पर जोर दिया गया।

आईजी ने कहा की जो अपराधी छूटकर आते हैं, उनकी हिस्ट्रीशीट खोले तथा जेल से छूटकर आए नक्सलियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए।

निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, एसडीएम नौगढ़ डॉक्टर अतुल गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक राम उजागीर थानाध्यक्ष चकरघटृटा राजेश सरोज, चौकी प्रभारी औरवाटाड़ अलख नारायण, चौकी प्रभारी चंद्रप्रभा राम नयन यादव, चौकी प्रभारी अमदहा़ं राधा कृष्ण यादव, चौकी प्रभारी हरियाबांध नीरज सिंह आदि उपस्थित थे।