ललमनिया पहाड़ी इलाके में जारी है अवैध खनन, दबिश देने पर पकड़ी गयी पत्थर पटिया लदी ट्रक
चकिया इलाके में खनन माफियों की सक्रियता बढ़ी
पटिया लादकर जा रहे ट्रक को उड़न दस्ते ने पकड़ा
वनरक्षक टीम भी साथ में मौजूद
चंदौली जिले के नौगढ़ क्षेत्र के चंद्रप्रभा रेंज के अंतर्गत अंतरिक्ष वन क्षेत्र शिकारगंज स्थित ललमनिया पहाड़ी से अवैध पत्थर पटिया लादकर जा रहे ट्रक को वन विभाग ने उड़न दस्ते से पकड़ लिया। वही इस मौके पर ट्रक चालक फायदा उठाते हुए किसी तरह फरार होने में सफल रहा। वही ट्रक को सीज करने के साथ आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बताते चले की डीएफओ की ओर से गठित उड़ाका दल की टीम ने चंद्रप्रभा रेंज के अंतर्गत शिकारगंज वन आरक्षित क्षेत्र के ललमनिया पहाड़ी पर दबिस देकर अवैध रूप से पत्थर पटिया लादकर जा रहे ट्रक को पकड़ा है। उसके बाद ट्रक को वन अधिनियम के अंतर्गत सीज कर आवश्यक विधि कार्यवाही में जुट गई है।
शासन की ओर से अवैध खनन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाये जाने के बावजूद खनन माफिया की ओर से प्राकृतिक वन संपदाओं को नष्ट कर अवैध रूप से पत्थर पटिया आदि का खनन कर बेचा जा रहा है। इसके विरुद्ध वन विभाग की कार्रवाई की जा रही है । इससे खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
इस दौरान ट्रक को सीज करने वाली टीम में जोनल उड़न दस्ता प्रभारी संतोष राय, वन दरोगा अखिलेश कुमार चौबे, मुस्ताक, वन रक्षक संजीव कुमार भारती शामिल रहे।