नौगढ़ में  सीमेंट व्यापारी के घर दुकान पर इनकम टैक्स का छापा, डर से बंद हो गई इलाके की दुकानें 
 

सूत्रों की मानें तो टीम ने व्यापारी की दुकान व गोदामों पर एक साथ छापेमारी की। जिसमें दुकान व अन्य दो गोदामों में रखे लगभग 20 लाख के माल को सीज किया है। कार्रवाई के बाद टीम अपने साथ टैक्स से कई कागजात व स्टाक रजिस्टर अपने साथ ले गई। 
 

कार्रवाई के डर से पूरे दिन दहशत में रहे व्यापारी

नौगढ़ कस्बे में पड़ा था छापा

 सीमेंट व्यापारी की दुकान व गोदामों को किया सीज

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में वाराणसी से आई आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को दोपहर बाद नौगढ़- चकिया मार्ग पर संचालित सीमेंट, छड़  व्यापारी के घर, दुकान व दो गोदामों में छापेमारी की। टीम ने छापेमारी के दौरान सीमेंट व्यापारी की दुकान व गोदामों को सीज कर दिया है।  टीम कई कागजात व स्टाक रजिस्टर लेकर चली गई। सीज गोदामों में लाखों रुपए का माल बताया जा रहा है।


आपको बता दें कि  बस स्टैंड पर प्रतिमा सीमेंट एजेंसी के नाम से बचाऊ  केसरी की लोहे की  दुकान है। टैक्स चोरी के शक में  दोपहर में आयकर विभाग की टीम ने व्यापारी के घर, दुकान व गोदाम में एक साथ छापा मारा।  सूत्रों की मानें तो टीम ने व्यापारी की दुकान व गोदामों पर एक साथ छापेमारी की। जिसमें दुकान व अन्य दो गोदामों में रखे लगभग 20 लाख के माल को सीज किया है। कार्रवाई के बाद टीम अपने साथ टैक्स से कई कागजात व स्टाक रजिस्टर अपने साथ ले गई। 


एडिशनल कमिश्नर ने चन्दौली समाचार को  बताया कि सूचना मिली थी कि  व्यापारी बिना बिल के माल बेचकर लाखों की टैक्स चोरी कर रहा है, जिस पर छापा मारा गया। उन्होंने बताया कि फिलहाल जांच की जा रही है। जांच व माल की गिनती में जो भी टैक्स चारी उजागर होगी। उसके अनुसार व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। व्यापारी के घर  छापे से कस्बा के व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है।