चूहे ने लगवा दी इनकमिंग पैनल में आग, गुल हो गई एक हजार घरों बिजली
 

 

चंदौली जिले में नौगढ़ तहसील क्षेत्र के चकरघट्टा स्थित उपकेंद्र में लगे पैनल में मंगलवार की देर रात चूहा घुस जाने के कारण तेज आवाज के साथ आग लग गई। जिससे सभी तार जलकर गये। पैनल जल जाने से परसिया और बरवाडीह फीडर से जुड़े चालीस गांवों की बिजली गुल हो गई जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई।


बताते चलें कि चकरघट्टा स्थित बिजली उपकेंद्र के दो फीडरों से चालीस गांवों को बिजली आपूर्ति की जाती है। उपकेंद्र में लगे इनकमिंग पैनल में मंगलवार की देर रात तेज धमाके के साथ आग लग गई। देखते ही देखते पैनल धू-धू करके जलने लगा। इस दौरान वहां तैनात कर्मचारियों ने सूझबूझ से आग तो बुझाई, लेकिन दोनों फिडरों से जुड़े 40 गांवों की आपूर्ति ठप हो गई। बुधवार की दोपहर बाद एसडीओ अनिल सिंह ने उपकेंद्र मुआयना किया। 

उन्होंने बताया कि पैनल के अंदर चूहे के कारण धमाका हुआ था। इस दौरान पैनल को काफी नुकसान पहुंचा है। बताया कि इंजीनियरों की टीम जले तार व उपकरण को ठीक करने में लगी हुई है। जल्द से जल्द सभी गांवों की विद्युत आपूर्ति बहाल करा दी जाएगी। इस मौके पर चकिया के जेई प्रमोद राम तथा नौगढ़ के जेई रवि शंकर प्रजापति रहे।