नौगढ़ थानाध्यक्ष रामउजागिर की गाड़ी पलटी, दो लोग हुए घायल

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले की नौगढ़ थाना प्रभारी राम उजागिर की गाड़ी नवही पुलिया के पास पलट गई है, जिसमें थाना प्रभारी सहित दो लोग जख्मी हो गए हैं, जिनका कमलापति हॉस्पिटल में उपचार कर वापस भेज दिया गया है। पहले यह खबर आ रही थी कि उनके सिर में चोट लगने से उन्हें वाराणसी के लिए
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले की नौगढ़ थाना प्रभारी राम उजागिर की गाड़ी नवही पुलिया के पास पलट गई है, जिसमें थाना प्रभारी सहित दो लोग जख्मी हो गए हैं, जिनका कमलापति हॉस्पिटल में उपचार कर वापस भेज दिया गया है।
पहले यह खबर आ रही थी कि उनके सिर में चोट लगने से उन्हें वाराणसी के लिए रेफर किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार नौगढ़ थाना प्रभारी राम उजागिर को मुखबिर मिली जानकारी के अनुसार शराब तस्करी करने वाली का गाड़ी शराब की गाड़ी का पीछा करते हुए नवहीं पुलिया के पास तक आ गये थे, जहां पर किसी गोदाम के जरिए शराब की तस्करी की जाती थी। तभी उनकी गांड़ी अनियंत्रित होकर गाड़ी पलट गई।

 

बताया जा रहा है कि इस हादसे में नौगढ़ थाना प्रभारी सहित दो लोग घायल हो गए थे, जिन्हें पुलिस के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने इलाज करके वापस भेज दिया है।

 

इस संबंध में इमरजेंसी प्रभारी डॉ कमला प्रसाद ने बताया कि भोर में नौगढ़ थाना प्रभारी जख्मी हालत में आए थे, जिन्हें सर पर हल्की-फुल्की चोट थी। जिनकी पट्टी, सुई, दवाई करके छोड़ दिया गया है। वहीं उनके साथ एक व्यक्ति जिसे हल्की चोट थी उसे भी इंजेक्शन देने के बाद छोड़ दिया गया है। सभी लोग ठीक हैं।

हालांकि पुलिस ने अभी इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है और न ही ऐसी घटना के बारे में कोई बात स्वीकार की है।