15 मिनट में ही अधिकारियों ने शिकायत का कर दिया निस्तारण, जाते जाते यह बोले गए साहब
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के ब्लाक नौगढ़ में जांच करने आए अधिकारियों ने 15 मिनट में ग्राम पंचायत बरबसपुर के ग्राम प्रधान शबनम के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच को पूरा कर लिया। इतना ही नहीं जिलाधिकारी संजीव कुमार सिंह द्वारा नामित किए गए जांच अधिकारी डीआरडीए के सहायक अभियंता डी एन सिंह ने उल्टे शिकायतकर्ता को प्रधानी का चुनाव लड़ने का ज्ञान भी दे दिया है।
आपको बता दें कि बरबसपुर गांव निवासी सिराजुद्दीन ने गांव में विकास कार्यों में हुई धांधली की जांच के लिए नोटरी हलफनामा देकर मुख्यमंत्री के सीएम पोर्टल से लेकर जिलाधिकारी के यहां शिकायत किया था। काफी दिन बीत जाने के बाद भी अधिकारियों ने जांच करने के बजाए लीपापोती किया तो शिकायतकर्ता ने संपूर्ण समाधान दिवस पर नौगढ़ आए डीएम से पुन: शिकायत किया था।
जिलाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को गांव में जांच करने जांच अधिकारी डीआरडीए के सहायक अभियंता बैजनाथ सिंह के साथ पंचायत सचिव शिव बली प्रसाद, तकनीकी सहायक सुखराम गांव में पहुंचे। सहायक अभियंता ने 15 मिनट में मामले को निपटाते हुए शिकायतकर्ता कर्ता सिराजुद्दीन को प्रधानी चुनाव लड़ने को कहा।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि अधिकारियों के द्वारा शिकायत का संज्ञान नहीं लिया गया।
अधिकारियों का कहना है कि शिकायत के आधार पर ग्राम प्रधान के विरुद्ध थाने में मुकदमा चल रहा है। जो भी कमियां हैं इसकी रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी।