नौगढ़ में जय गुरुदेव के भक्तों का समागम, आ रहे हैं पंकज महाराज 
 

 सत्संग के आयोजक और  प्रभारी जगनारायण सिंह ने चंदौली समाचार को बताया कि सत्संग में पूज्य स्वामी श्रद्धेय पंकज महाराज मानव जीवन के लक्ष्यों, गुरु महिमा, प्रभु प्राप्ति की साधना, जीवनमुक्त होने की क्रिया ‘भजन’ की रहस्यमयी व्याख्या करेंगे।
 

मझगांई में एक दिवसीय आध्यात्मिक सत्संग

विश्व प्रसिद्ध संत बाबा जय गुरुदेव के भक्तों का समागम

आ रहे हैं पंकज महाराज 

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में विश्व प्रसिद्ध संत बाबा जय गुरुदेव के भक्तों का समागम 8 अप्रैल को क्षेत्र के मझगांई में होने जा रहा है।  इसमें शामिल होने के लिए पंकज महाराज भी आ रहे हैं। बाबा जय गुरुदेव के भक्तों के द्वारा इस आयोजन के लिए जोरशोर से तैयारियां की जा रही हैं।

आपको बता दें कि  एक दिवसीय आध्यात्मिक सत्संग के लिए स्वामी पंकज महाराज मथुरा से आ चुके हैं। वह यहां शनिवार को जीवनमुक्त होने की क्रिया भजन की रहस्यमयी व्याख्या करेंगे।

 सत्संग के आयोजक और  प्रभारी जगनारायण सिंह ने चंदौली समाचार को बताया कि सत्संग में पूज्य स्वामी श्रद्धेय पंकज महाराज मानव जीवन के लक्ष्यों, गुरु महिमा, प्रभु प्राप्ति की साधना, जीवनमुक्त होने की क्रिया ‘भजन’ की रहस्यमयी व्याख्या करेंगे। सत्संग के बाद बाबा के सानिध्य में  पूजन व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा। सत्संग व विचार गोष्ठियों के माध्यम से लोगों को शाकाहार- सदाचार व मद्यनिषेध अपनाने, पर्यावरण की सुरक्षा की प्रेरणा दी जाएगी।