नौगढ़ में जनचौपाल, पहुंचे एसडीम और सीओ साहब
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ के माध्यमिक विद्यालय अमदहां चरनपुर और गोलाबाद में शुक्रवार को चलो चन्दौली, अभियान के तहत प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम में जन चौपाल का आयोजन हुआ।
एसडीएम आलोक कुमार तथा खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर, मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर उद्घाटन किया।
माध्यमिक विद्यालय गोलाबाद में एसडीएम आलोक कुमार और सीओ आपरेशन कृष्ण मुरारी शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। एसडीएम ने परिसर में लगे स्टालों का निरीक्षण किया। आंगनवाड़ी केंद्र स्टाल पर तीन महिलाओं की गोंद भराई, तथा बच्चो का अन्न प्रासन्न संस्कार के साथ तीन बच्चियों को पोजल थैलियां दी गई।
एसडीएम आलोक कुमार ने कहा कि चलो चन्दौली प्रसाशन आपके द्वार कार्यक्रम का मुख्य उद्देध्य सरकार की जो योजनाये हैं , लोगो को इसका सीधा लाभ मिले। गांव में विकास व लाभार्थियों को योजना का लाभ मिलेगा।
जनचौपाल में आए हुए फरियादियों की समस्या को एसडीएम ने सुना और चौपाल में ही प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को एक सप्ताह में गुणवत्ता पूर्ण करने को कहा।
जन चौपाल में एबीएसए नागेंद्र सरोज, सहायक विकास अधिकारी पंचायत प्रेमचंद, सीडीपीओ सरोज रानी, अमदहां चरनपुर के प्रधान प्रतिनिधि एडवोकेट जिलाजीत सिंह यादव, गोलाबाद गांव के प्रधान प्रतिनिधि पीएन यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे।