नौगढ़ में जन विश्वास यात्रा का जोरदार स्वागत, सोनभद्र के लिए रवाना
नौगढ़ में जन विश्वास यात्रा का जोरदार स्वागत
सोनभद्र के लिए रवाना
चंदौली जिले में भारतीय जनता पार्टी जन विश्वास यात्रा आज जनपद चंदौली के नौगढ़ में पहुंची तो उसके स्वागत के लिए कस्बा दुल्हन की तरह सजा हुआ था। भारतीय संस्कृति के रंग बिखरे हुए थे । स्वागत द्वारों पर कार्यकर्ता पुष्प वर्षा करने को आतुर थे।
नौगढ़ से लेकर सोनभद्र की सीमा तक हर तरफ उत्सव जैसा माहौल था। नौगढ़ बाजार में हजारों की जनसंख्या में लोग सभा में मौजूद थे। कार्यक्रम में भारत सरकार के राज्य मंत्री कौशल किशोर जी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री विनोद सोनकर जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, राणा प्रताप सिंह, छोटेलाल खरवार, शारदा प्रसाद, डॉ कुंदन, सुजीत सिंह, भगवान दास, कल्लू जायसवाल, अभिषेक मिश्रा, संतोष सिंह, रामजी केसरी, राधेश्याम, सुजीत सिंह, देव जायसवाल सहित बहुत से कार्यकर्ता जन विश्वास यात्रा का स्वागत कर रहे थे।
इस कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह ने किया।