जीवित्पुत्रिका व्रत रखकर महिलाओं ने की पूजा, अपने बच्चों की लंबी उम्र के लिए किया कठोर व्रत
नौगढ़ में कई जगहों पर हुयी जीवित्पुत्रिका व्रत की पूजा
पुत्र की लम्बी उम्र के लिए महिलाओं ने रखा कठोर व्रत
नौगढ़ में दुर्गा मंदिर पोखरा पर उमड़ी भीड़
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में पुत्र की सलामती और लंबी उम्र के लिए बुधवार को जीवित्पुत्रिका का पर्व मनाया गया। महिलाओं ने अन्न-जल ग्रहण किए बिना कठोर व्रत रखा। दोपहर बाद स्वच्छ वस्त्र धारण कर और पूजा की थाल लेकर व्रती महिलाएं गाजे-बाजे के साथ कस्बा नौगढ़ में दुर्गा मंदिर पोखरा पर पहुंचीं। यहां बनाए गए गोंठों में महिलाओं ने जिउतिया माता की पूजा कर सुख-सौभाग्य की कामना की।
आपको बता दें कि पुत्र की प्राप्ति एवं उनके दीर्घायु के लिए जीवित्पुत्रिका का कठिन व्रत महिलाएं रहती हैं। निर्जला व्रत रख कर महिलाएं सुबह से ही पूजन की तैयारियों में लगी रहीं। तरह-तरह के पकवान बनाने के बाद दोपहर में पूजन सामग्री के साथ दुर्गा मंदिर पोखरा पर रवाना हुई। गाजे-बाजे के साथ पहुंची महिलाओं ने विधि विधान से जिउतिया माता का पूजा की। इस दौरान माता के महात्म्य से जुड़ी कहानियां भी सुनाई गईं। महिलाओं ने प्रतीक के रूप में सोने या चांदी की जिउतिया को गले में धारण किया। मान्यता है कि इस व्रत को रखने से पुत्र पर आने वाले संकट टल जाते हैं।