नौगढ़ तहसील निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर अधिवक्ता कर रहे न्यायिक कार्य बहिष्कार

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले की नौगढ़ तहसील के अध्यक्ष जिलाजीत सिंह यादव के द्वारा एक आवश्यक बैठक करके अधिवक्ताओं की सहमति से सर्वसम्मति वाला एक निर्णय लिया गया कि तहसील निर्माण का कार्य जल्द प्रारंभ नहीं हुआ तो नौगढ़ बार के सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। साथ ही चेतावनी दी कि यदि तहसील का कार्य
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले की नौगढ़ तहसील के अध्यक्ष जिलाजीत सिंह यादव के द्वारा एक आवश्यक बैठक करके अधिवक्ताओं की सहमति से सर्वसम्मति वाला एक निर्णय लिया गया कि तहसील निर्माण का कार्य जल्द प्रारंभ नहीं हुआ तो नौगढ़ बार के सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। साथ ही चेतावनी दी कि यदि तहसील का कार्य जल्द शुरू हो गया तो ठीक है, नहीं तो सारे अधिवक्ता धरने पर भी बैठेंगे।

नौगढ़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जिला जिलाजीत सिंह यादव का कहना है कि तहसील निर्माण कार्य नहीं शुरू हुआ तो हम लोग भूख हड़ताल भी शुरू कर सकते हैं, क्योंकि यह तहसील निर्माण कार्य का पैसा 1 वर्षों से पड़ा हुआ है और यह पैसा लगभग मार्च में वापस भी हो सकता है। इसलिए नौगढ़ तहसील का निर्माण शुरू कराया जाना चाहिए।

इस अवसर पर उपस्थित अधिवक्ताओं में हेमंत मोर्य, कैलाश सिंह मौर्य, विजय बहादुर सिंह यादव, कमला सिंह यादव, के एन मौर्य, अजीत कुमार, विनोद सिंह यादव रणविजय, बाबूलाल शर्मा इत्यादि लोग शामिल रहे।