नौगढ में बनेगा कस्तूरबा गांधी विद्यालय का एकेडमिक ब्लॉक, एसडीएम ने किया भूमि पूजन
 

एकेडमिक ब्लॉक का निर्माण यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड इकाई वाराणसी के द्वारा कराया जाएगा। एसडीएम ने कहा कि एकेडमिक ब्लॉक के निर्माण से क्षेत्र के विकास का द्वार  खुलेगा। इलाके की वनवासी बेटियां लाभान्वित होंगी। 
 

नौगढ़ के वनगांव में है कस्तूरबा गांधी आवासीय  बालिका विद्यालय

एकेडमिक ब्लॉक के  भवन निर्माण शुरू

यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड को मिला है टेंडर

चंदौली जिले के नौगढ़ में एसडीएम आलोक कुमार ने बुधवार को विकास खंड नौगढ़ के कस्तूरबा गांधी आवासीय  बालिका विद्यालय वनगांव परिसर में एकेडमिक ब्लॉक के  भवन निर्माण के लिए सीमांकन के बाद भूमि पूजन करते हुए वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आधारशिला रखी।

बताया जा रहा है कि एकेडमिक ब्लॉक का निर्माण यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड इकाई वाराणसी के द्वारा कराया जाएगा। एसडीएम ने कहा कि एकेडमिक ब्लॉक के निर्माण से क्षेत्र के विकास का द्वार  खुलेगा। इलाके की वनवासी बेटियां लाभान्वित होंगी।  एसडीएम ने निर्माण एजेंसी जेपी कंस्ट्रक्शन को‌ निर्देश देते हुए कहा कि कार्य मानक के अनुरूप होनी चाहिए। इसमें लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

 इस मौके पर सहायक परियोजना प्रबंधक जयप्रकाश सिंह, उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड के अवर अभियंता अनिल कुमार वर्मा, यूपीपीसीएल अवर अभियंता देवेंद्र प्रताप, संजय कुमार सिंह, हल्का लेखपाल राजीव सिंह, थाना प्रभारी अतुल कुमार प्रजापति समेत अन्य लोग मौजूद थे।