किरोसिन की चर्चा वाले हैंडपंप को किया गया लॉक, होगी पानी की जाँच
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ के अंतर्गत जमसोती गांव में शुक्रवार को अचानक हैंडपंप के पानी का कलर केरोसिन की तरह नीला होने की खबर का जिलाधिकारी संजीव सिंह ने संज्ञान लेते हुए एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता को पानी का सैंपल की जांच कराने को कहा है। जबकि ग्राम पंचायत लौवारी कला के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान यशवंत सिंह यादव ने एहतियातन हैंडपंप का चेन निकलवा दिया है।
हल्का लेखपाल विनोद सोनकर के द्वारा सुबह मौके पर जाकर सैंपल लिया गया। ग्राम प्रधान के द्वारा बस्ती में सुबह टैंकर भेजकर पीने के पानी का प्रबंध किया गया। शुक्रवार को हैंडपंप के पानी का कलर बदलने की सूचना पर हड़कंप मच गया।
रामबली यादव के अनुसार 2002 में जल निगम के द्वारा लगाए गए हैंडपंप से 200 बाल्टी पानी निकालने के बाद भी पानी का कलर नीला ही था।
खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव ने बताया कि पेयजल की समस्या दूर करने के लिए ग्राम प्रधान को प्रतिदिन एक टैंकर पानी वहां के लोगों को दिए जाने का निर्देश दिया गया है।
एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता ने बताया कि पानी का सैंपल हल्का लेखपाल के द्वारा लिया गया है। नीले पानी के सैंपल की जांच जल निगम विभाग के प्रयोगशाला मैं भेजा गया है। अभी हैंडपंप के पानी का एक सैंपल और लिया जाएगा।