नौगढ़ में पधारे खाटू श्याम, दुर्गा मंदिर में हुई भव्य स्थापना
जन्मोत्सव पर भक्तों ने जय श्री श्याम के लगाए नारे
स्थापना के बाद भंडारे में लोगों ने प्रसाद किया ग्रहण
नौगढ़ में भव्य आयोजन और नई परंपरा की शुरुआत
खाटू श्याम, जिन्हें श्रद्धालु प्यार से “बाबा श्याम” कहते हैं, हिन्दू धर्म में कृष्ण भगवान के अवतार और युद्धकला व भक्ति के देवता माने जाते हैं। उनकी कथाएँ और चमत्कार आज भी भक्तों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। राजस्थान के खाटू नगरी से जुड़े इस देवता के मंदिर देशभर में तीर्थस्थल के रूप में महत्वपूर्ण हैं। नौगढ़ में उनका जन्मोत्सव भक्तों में श्रद्धा और उत्साह का अद्भुत मिश्रण लेकर आया।
दुर्गा मंदिर में हुई भव्य स्थापना और श्रद्धालुओं का उमड़ी भीड़
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में पहली बार श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव नई परंपरा और भव्यता के साथ मनाया गया। दुर्गा मंदिर परिसर में खाटू श्याम के सुशोभित तेलचित्र को भव्य मंदिर में स्थापित किया गया। शाम होते ही भक्तों की भारी भीड़ ने मंदिर परिसर को भक्तिमय माहौल से भर दिया।
भजनों और नारे जैसे “जन्मदिन आ गया बाबा श्याम का…”, “श्याम सलोने हैप्पी बर्थडे…”, और “जय श्री श्याम” की गूंज पूरे परिसर में सुनाई दी। श्रद्धालु हाथों में मोर पंख, गुलाब की कली और मिश्री–मेवा का भोग लेकर दर्शन और आरती में शामिल हुए। आसपास के गांवों और शहरों से आए भक्तों ने पूरे उत्सव में भाग लेकर आस्था और उमंग का अनूठा संगम प्रस्तुत किया।
मुख्य यजमान ने आरती कर शुरू किया उत्सव
सांयकाल 7 बजते ही मुख्य यजमान प्रदीप जायसवाल उर्फ बब्बी ने विधिवत आरती कर कार्यक्रम की शुरुआत की। श्रद्धालुओं ने इस दौरान श्री श्याम ध्वजा के साथ जोरदार जय-जयकार किया।
आयोजक मंडल के कृष्णकांत केसरी ने चंदौली समाचार को बताया कि जन्मोत्सव की पूर्व संध्या से ही भक्त परिसर में जमा होने लगे थे। शाम को प्रस्तुत आकर्षक झांकी और देर रात तक चले रंगारंग नृत्य कार्यक्रम ने श्रद्धालुओं और आगंतुकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। महिला और पुरुष भक्तों ने नारे लगाकर उत्सव की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर शिवनारायण जायसवाल, अनिल शर्मा, दीपू गिरी, डॉ. सत्यनारायण केसरी, कल्लू मद्धेशिया और राजेश कुमार सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे।
दुर्गा पंडाल में केक कटिंग और भंडारे की रही धूम
आपको बता दें कि दुर्गा पंडाल परिसर में जन्मोत्सव का दूसरा आकर्षण केक कटिंग और भंडारा रहा। हजारों भक्तों ने भंडारे में पूड़ी–सब्जी और हलवा का प्रसाद ग्रहण किया। भक्तों ने प्रसाद ग्रहण करते हुए “जय श्री श्याम” और “बधाई जन्मोत्सव की…” के नारे लगाकर उत्सव का आनंद लिया। इस अवसर पर अभिषेक जायसवाल, सोनू जायसवाल, पंकज जायसवाल, प्रफुल्ल केसरी, जितेंद्र केसरी, रविकांत केसरी और संजय मोदनवाल की पूरी टीम ने श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन के साथ भंडारे का प्रसाद वितरित किया।
नौगढ़ में भव्य आयोजन और नई परंपरा की शुरुआत
नौगढ़ में यह आयोजन पहली बार हुआ और इसकी भव्यता पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई। दुर्गा मंदिर परिसर और श्याम मंदिर की सजावट, झांकी और भक्तों का उत्साह सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहे। आयोजकों ने बताया कि यह नई परंपरा अब हर वर्ष धूमधाम और उल्लास के साथ मनाई जाएगी। भक्तों ने हर पल “जय श्री श्याम” और “श्याम सलोने तेरे धाम की शान निराली” के नारे लगाकर अपने आशीर्वाद और श्रद्धा का प्रदर्शन किया।