नौगढ़ में धान खरीद को लेकर धरने पर तीसरे दिन भी डटे हैं किसान
साधन सहकारी समिति मझगावां पर लगातार तीसरे दिन भी धरना जारी रहा। भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के किसान नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर अधिकारियों ने समाधान नहीं निकाला तो आक्रामक रुख अख्तियार करना पड़ेगा।
Dec 30, 2021, 22:23 IST
भारतीय किसान यूनियन (भानु गुट) के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे।
किसानों ने अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी भी किया।
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में साधन सहकारी समिति मझगावा पर धान खरीद को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भानु गुट) के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे किसानों का धरना बृहस्पतिवार को लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। किसानों ने अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी भी किया।
आपको बता दें कि धरना पर बैठे किसानों से एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता ने मंगलवार को ही मुलाकात की थी और उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। एसडीएम ने किसानों के समक्ष डिप्टी आरएमओ से बात किया था और धरना समाप्त करने की अपील की, लेकिन किसान नहीं माने। किसान नेता तेजू पाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि अधिकारियों ने अगर 30 दिसंबर तक समाधान नहीं निकाला तो आक्रामक रुख अख्तियार करना पड़ेगा।
किसान नेता बलदाऊ यादव ने कहा कि अगर उनकी समस्या का सही तरीके से समाधान नहीं होता है तो उनका धरना जारी रहेगा। बृहस्पतिवार को तीसरे दिन भी किसानों का अनिश्चितकालीन धरना जारी रखा।