नौगढ़ में भारतीय किसान यूनियन की बैठक संपन्न, दिया ज्ञापन
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ में दुर्गा मंदिर के पोखरे पर भारतीय किसान यूनियन की बैठक संपन्न हुई, जिसमें मुख्य रूप से किसानों की हो रही आत्महत्या पर विशेष ध्यान देते हुए कहा गया कि नौगढ़ क्षेत्र के सभी विभाग के अधिकारी अगर मनमानी तरीके से अपना काम कर रहे हैं तो हम लोग चुप नहीं बैठेंगे।
इस संबंध में बताया गया कि भारतीय किसान यूनियन चंदौली के तत्वाधान में नौगढ़ विकासखंड में आने वाले किसानों मजदूरों मजलूम की सिंचाई, खाद, बीज, बिजली, खंड विकास कार्यालय, तहसील कार्यालय, भेड़ा फार्म के अधिकारियों व कर्मचारियों की मनमानी के साथ साथ जनता के उत्पीड़न व नौगढ़ में पेयजल की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करके उसके निस्तारण पर विशेष रुप से ध्यान देने पर बातें की गयीं।
मंडल अध्यक्ष दीनानाथ श्रीवास्तव ने प्रशासन का ध्यान चंदौली जनपद का सबसे पिछड़े इलाके नौगढ़ पर दिलाते हुए कहा कि यहां सिंचाई, बिजली, पेयजल, खाद, बीज, धान-गेहूं क्रय की तरफ विशेष ध्यान देने की जरूरत है। सभी विभाग के अधिकारी मनमाने तरीके से लापरवाही बरत रहे हैं तो अब बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। भारतीय किसान यूनियन संघर्ष के लिए तैयार है। अब इसकी आवाज दवाई नहीं जा सकती। अब किसानों मजदूरों मजदूरों आदिवासियों को एकजुट होने की अपील की जा रही है।
सभी समस्याओं पर ध्यान आकर्षित कराने हेतु जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन के मुखिया तहसीलदार आनंद कुमार कनौजिया को पत्रक के माध्यम से अवगत कराया गया।
किसान पंचायत की अध्यक्षता चंद्र आनंद यादव, ग्राम प्रधान देवरा एवं संचालक जमालुद्दीन मंडल महासचिव वाराणसी ने की।
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित वीरेंद्र पाल तहसील अध्यक्ष चकिया, तहसील अध्यक्ष नौगढ़ सिरी बलदाऊ यादव, जिला पंचायत सदस्य पति पन्नालाल भारती, श्याम लाल सचिव, भगवान दास, विनोद, राजनाथ नरसिंह यादव, रामवृक्ष यादव, राम दुलारे यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे।