कोइलरवा हनुमान मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा पर आस्था का सैलाब, 20 हजार श्रद्धालुओं ने किया दर्शन

चकिया-नौगढ़ मार्ग पर जमसोती से लगभग आठ किलोमीटर पूर्व दिशा में स्थित कोइलरवा हनुमान मंदिर शुक्रवार को भक्ति के सुरों से गूंज उठा। 
 

पांच दिवसीय कार्तिक मेले में भीड़

दक्षिणमुखी कोइलरवा हनुमान मंदिर में उमड़े श्रद्धालु

एसडीएम ने भी किया दौरा

चंदौली जिले के चकिया-नौगढ़ मार्ग पर जमसोती से लगभग आठ किलोमीटर पूर्व दिशा में स्थित कोइलरवा हनुमान मंदिर शुक्रवार को भक्ति के सुरों से गूंज उठा। 


कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर मंदिर में श्रद्धालुओं का विशाल जनसमूह उमड़ा। इस दौरान कथा, हवन, पूजन और मुंडन जैसे धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेकर भक्तों ने पुण्य लाभ अर्जित किया।

वनांचल की वादियों में भक्ति की गूंज

पांच दिवसीय कार्तिक मेले के दौरान दक्षिणमुखी कोइलरवा हनुमान मंदिर में क्षेत्रीय और दूरदराज के श्रद्धालु पहुंचे। मंदिर में दर्शन-पूजन कर भक्तों ने अपने जीवन में सुख-समृद्धि की कामना की। हरी-कीर्तन, श्रीरामचरितमानस पाठ और सत्यनारायण भगवान की कथा ने श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक आनंद से सराबोर कर दिया।


परिवार और मित्रों के साथ आए श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में भोजन तैयार कर प्रसाद ग्रहण किया। मेले में फूल-माला, चाट-पकौड़ी और खिलौनों की दुकानों पर भारी भीड़ लगी रही। हालांकि, जंगल क्षेत्र में नेटवर्क की कमी के चलते कुछ श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा।


मेले के दौरान प्रशासन ने कुशल प्रबंधन सुनिश्चित किया। उपजिलाधिकारी कुंदन राज कपूर ने स्थलीय निरीक्षण कर पेयजल समस्या के समाधान के लिए टैंकरों से पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सीओ ऑपरेशन कृष्ण मुरारी शर्मा के नेतृत्व में सुरक्षा बल ने मंदिर परिसर और आसपास के जंगलों में गश्त की। वाहनों की आवाजाही नियंत्रित करने के लिए बैरियर लगाकर उन्हें मेले से 200 मीटर पहले रोक दिया गया। महंत रामदास और स्थानीय लोगों का योगदान से मंदिर के महंत रामदास त्यागी ने श्रद्धालुओं को हनुमान जी के महात्म्य की कथा सुनाई और उन्हें आशीर्वाद दिया। 

महंत ने बताया कि हर साल कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली पर पूर्वांचल और बिहार से लगभग 20,000 श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं।

 

इस आयोजन को सफल बनाने में पूर्व विधायक शिव तपस्या पासवान, प्रधान यशवंत सिंह यादव, सामाजिक कार्यकर्ता विनोद यादव, संतोष कोल और नगीना केशरी ने अहम भूमिका निभाई।


भक्ति और उल्लास का पर्व

मंदिर के आसपास दो किलोमीटर तक मेले जैसा दृश्य बन गया। श्रद्धालुओं ने दिनभर पूजा-पाठ, भजन-कीर्तन और धार्मिक अनुष्ठानों का आनंद लिया। लगभग 20,000 श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी भव्य बना दिया। कोइलरवा हनुमान मंदिर का यह वार्षिक उत्सव श्रद्धालुओं के लिए आस्था, उत्सव और आध्यात्मिकता का संगम साबित हुआ।