कोटेदार नहीं मान रहे प्रशासन की बात, बिना हाथ धुलाये दें रहे राशन
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
नौगढ़ लाक डाउन के चलते गांव के सरकारी राशन के दुकानदारों की जिम्मेदारियां और बढ़ गई हैं।जहां एक तरफ जॉब कार्ड धारकों अंत्योदय के साथ ही जनरल उपभोक्ताओं को भी राशन व अन्य सामानों को समय से बांटने का उन पर प्रेशर है वही कोटेदारों को प्रत्येक उपभोक्ताओं में कम से कम एक मीटर की दूरी बनवाने तथा हैंडवाश से हाथ धुलाकर मशीन के प्रयोग की जिम्मेदारी सौपी गयी है। परन्तु क्षेत्र के मझगांई गांव के दुकानदार इन सब बातों पर ध्यान नहीं देते।
उप जिलाधिकारी संजीव कुमार बताते हैं कि थोड़ा कठिन तो है लोगों को समझा पाना लेकिन लोगों को बताया जा रहा है कि यह हम सबके बचाव के लिए जरूरी भी है आप सभी लोग इससे सेफ रहेंगे।
वही कोटेदारों के तौल को भी देखा गया तो उसमें कुछ गड़बड़ी मीली तो उसे सुधार करने की हिदायत दी गई।
सोमवार को तहसील क्षेत्र में स्थित लगभग 10 कोटे की दुकानों की जांच उप जिलाधिकारी डाक्टर संजीव कुमार व मार्केटिंग सप्लाई इंस्पेक्टर गौरव पांडे के द्वारा की गयी।