कूड़ा राजवाहा में खुदाई के नाम पर हुआ गोलमाल, जाकर देख सकते हैं वहां का हाल
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में पुराना चौराहा माइनर खस्ताहाल है। झाड़ झंकार से पटी माइनर जर्जर हालत में है। वर्षों से सफाई मरम्मत कार्य सिर्फ नाम का ही कराया जाता है, जिसकी वजह से किसान धान की नर्सरी डालने को लेकर परेशान हैं।
पूरा राज वाह माइनर सोनभद्र से निकली है। इस माइनर से क्षेत्र के लगभग 50 गांवों के किसानों की खेती होती है। राजवाहा माइनर की सफाई सही ढंग से नहीं कराई जाती है, जिसकी वजह से धान की नर्सरी डालने में किसानों को काफी दिक्कत हो रही है। माइनर में जगह जगह पानी रुक जाता है।
बटउवां गांव के पास रजवाहा माइनर में पुलिया टूटने से पत्थर माइनर में भर गया है और वह पूरी तरह से जाम हो गया है। इसके अलावा जगह जगह पर बहुत सारी पुलिया टूटी पड़ी है। नहर में कूड़ा करकट भरने की वजह से पानी किसानों के खेत तक नहीं पहुंच पाता है।
वहीं देखा जा रहा है कि राजबाहा की खुदाई कुछ समय पहले कराई गई थी लेकिन हल्का फुल्का खुदाई करवाकर के पैसा निकाल लिया गया था। जिसकी वजह से क्षेत्र के जय मोहनी मुरतिया, मझगावां, तेंदुआ, मझगांई, देवरा, ठटवा, चरणपुर, अमदहां, बोदलपुर, डुमरिया, बाघीं, हनुमानपुर इत्यादि गांव के किसान परेशान हैं।