नौगढ़ में जंगली जानवर से टकराई बाइक, लालबरत गंभीर रूप से घायल, वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर
चोरमरवा नाला के पास राधे कृष्णा घाट के समीप हुआ हादसा
अचानक सड़क पर आया जंगली जानवरों का झुंड
खून से लथपथ होकर सड़क किनारे पड़ा रहा युवक
हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर रेफर किया
चंदौली जिले के नौगढ़ क्षेत्र में रविवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। नौगढ़–मधुपुर मुख्य मार्ग पर चोरमरवा नाला मोड़ पर राधा कृष्ण घाट के समीप जंगली जानवर और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में पंचायत बाघी निवासी लालबरत गंभीर रूप से घायल हो गया। सिर और चेहरे पर गहरी चोट आने से उसकी हालत नाजुक हो गई, जिसके बाद उसे ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया।
घर वालों के अनुसार लालबरत अपने घर से मधुपुर मार्केट में सामान खरीदने गया हुआ था। घर वापसी के दौरान जैसे ही उसकी बाइक चोरमरवा नाला मोड़ के पास पहुंची, तभी जंगल से जंगली जानवरों का एक भागत हुआ झुंड अचानक सड़क पर आ गया। जानवरों को बचाने के चक्कर में बाइक असंतुलित हो गई और सीधे एक जंगली जानवर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक और युवक दोनों सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरे।
खून से लथपथ, घंटे भर सड़क पर तड़पता रहा लालबरत
हादसे के समय सड़क सुनसान थी। युवक काफी देर तक गड्ढे में घायल अवस्था में पड़ा रहा। उसका सिर और चेहरा लहूलुहान हो चुका था और नाक के ऊपर का हिस्सा बुरी तरह फट गया था। कुछ देर बाद जब राहगीर वहां पहुंचे तो सड़क पर गिरी मोटरसाइकिल और गड्ढे से आ रही कराहट की आवाज सुनकर उन्होंने तलाश की। पास जाकर देखा तो लालबरत खून से लथपथ तड़प रहा था।
राहगीरों ने बचाई जान, एंबुलेंस से पहुंचाया अस्पताल
ग्रामीणों ने तुरंत मोबाइल से 108 एंबुलेंस को फोन कर बुलाया। मौके पर एंबुलेंस पहुंची और घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ लाया गया। यहां चिकित्सक सुनील सिंह और स्वास्थ्यकर्मियों ने उसका प्राथमिक उपचार किया।
लेकिन सिर और चेहरे की गंभीर चोट तथा अत्यधिक खून बहने के कारण स्थिति बिगड़ती देख डॉक्टरों ने तुरंत वाराणसी ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत और नाराजगी दोनों है। उनका कहना है कि आए दिन जंगल से जंगली जानवर अचानक सड़क पर आ जाते हैं, जिससे राहगीरों की जान जोखिम में रहती है, प्रशासन से मांग की कि इस मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं और रात के समय गश्त बढ़ाई जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं टाली जा सकें,