सरकारी योजनाओ के लाभ के लिए जानिए शिविर आयोजन
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल ने समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों को पत्र के माध्यम से निर्देश जारी करते हुये कहा कि प्रदेश व केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही लाभार्थीपरक योजनाओं से जनपद के वंचित अवशेष पात्र लाभार्थियों के चयन हेतु उद्देश्य से जनपद के प्रत्येक विकास खण्डों में एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। पेंशन, आवास, बिजली, पानी सहित अन्य योजनाओं से वंचित लोगों का विशेष कैम्प का आयोजन किया गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी को निदेर्शित करते हुये कहा कि समस्त ग्राम प्रधानों द्वारा गाॅवों में मुनादी कराकर जन सामान्य में प्रचार-प्रसार कराये ताकि विशेष शिविर में उपस्थित होकर अपना आवेदन भरकर जमा कर सके। कहा कि शेष पात्र लाभार्थियों का आवेदन पत्र भरने के लिए समस्त दस्तावेजों को लेकर निर्धारित तिथि में ब्लाक परिसर में लगें शिविर में अपना आवेदन पत्र सम्बन्धित विभाग को हस्तगत कराये ताकि सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं में पात्र लोगों का चयन कर योजना से लाभान्वित करने की प्रक्रिया शुरू किया जा सके।
श्री चहल ने बताया कि विकास खण्ड नियामताबाद में 27 अगस्त, 2019 को एक विशेष शिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे से कार्य समाप्ति तक किया जायेगा। इसी तरह सदर विकास खण्ड में 02 सितम्बर, बरहनी में 07 सितम्बर, सकलड़ीहा में 11 सितम्बर, चहनियाॅ में 18 सितम्बर, धानापुर में 24 सितम्बर, चकिया में 28 सितम्बर, शहाबगंज में 05 अक्टूबर एवं नौगढ़ विकास खण्ड परिसर में 14 अक्टूबर को निर्धारित कर दिया गया है। निर्धारित दिवस को समय से उपस्थित होकर अपना आवेदन पत्र भरकर अधिक से अधिक पात्र लोग अपना आवेदन भरकर सरकार की योजनाओं से लाभ पाये ताकि प्रदेश सरकार की मंशा अन्तिम पायदान पर बैठे पात्र व्यक्ति योजना से लाभान्वित हो इसके लिए सरकार व जिला प्रशासन संकल्पित है।