नौगढ़ तहसील में वरासत के नाम पर वसूली का खेल, 2 से 3 हजार का है रेट
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में वरासत के नाम पर गरीब किसानों के साथ राजस्व विभाग मनमानी कर रहा है। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पात्र लोगों का वेरीफाई करने के नाम पर दो हजार से से ₹3000 वसूला जा रहा है।
तहसील नौगढ़ के परसहवा गांव के पीड़ित किसानों ने लेखपाल सत्येंद्र यादव के विरुद्ध आरोप लगाते हुए एक प्रार्थना पत्र तहसीलदार शैलेंद्र कुमार को दिया और न्याय की गुहार लगाई है।
गांव के ही रामहरख, गिरजा, राजारामराय, राजेंद्र, शिवधनी, जयगोविंद, कृष्णदेव इत्यादि ने आरोप लगाते हुए कहा कि लेखपाल कई महीनों से दौड़ाने के बाद अब पैसे की मांग कर रहा है। कुछ लोग पैसा दे भी चुके हैं। आरोपी लेखपाल के द्वारा अब अधिकारियों को देने के लिए और पैसा मांगा जा रहा है।
तहसीलदार ने जहां रिश्वत लेने की शिकायत पर कार्रवाई करने को कहा है। वहीं मंगलवार तक नि:शुल्क वरासत कराए जाने का भरोसा दिया है। आश्वासन पाकर किसान अपने अपने घर चले गए हैं और मंगलवार को आने को कहा है।