नौगढ़ में RCC सड़क धंसने से गिट्टी लदा डंपर पलटा,  ड्राइवर और खलासी घायल
 

 डंपर जैसे ही दुर्गा मंदिर के सीसी रोड पर पहुंचा, सड़क का हिस्सा अचानक धंसने लगा और लोड बढ़ने से पूरी सड़क टूट गई, जिससे डंपर पलट गया।
 

धंस गयी सड़क तो पलटा गया लोडेड ट्रक

नौगढ़ दुर्गा मंदिर पोखरा के पीछे बनी  है आरसीसी सड़क

खराब सड़क की क्वालिटी का हुआ खुलासा

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में बाघी पंचायत के दुर्गा मंदिर पोखरा के पास सांसद निधि से बनाई गई आरसीसी सड़क का एक हिस्सा धंसने से एक गिट्टी लदा डंपर पलट गया, जिससे ड्राइवर और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना रविवार दोपहर के आसपास हुई जब डंपर के चालक रविंद्र और खलासी त्रिदेव, सोनभद्र के डाला से गिट्टी लोड करके नौगढ़ दुर्गा मंदिर पोखरा के पीछे बनी आरसीसी सड़क से जा रहे थे।

आपको बता दें कि हादसे के समय डंपर जैसे ही दुर्गा मंदिर के सीसी रोड पर पहुंचा, सड़क का हिस्सा अचानक धंसने लगा और लोड बढ़ने से पूरी सड़क टूट गई। इसके बाद वहीं पर  पलट गया और चालक-खलासी उसमें फंस गए। स्थानीय लोग फौरन मौके पर पहुंचे और दोनों को बाहर निकालने में मदद की। उन्हें पहले निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ड्राइवर की हालत स्थिर थी, लेकिन खलासी त्रिदेव को गंभीर चोटें आईं, विशेष रूप से सिर और पैरों में चोट दिख रही है। हालत को देखते हुए उसे तत्काल जिला अस्पताल रेफर किया गया।

यह घटना सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा करती है, क्योंकि सड़क का एक हिस्सा बिना किसी चेतावनी के धस गया, जिससे भारी दुर्घटना हुई। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां कई बार सड़क में मरम्मत की जरूरत महसूस हुई थी, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। इस घटना ने क्षेत्रीय प्रशासन और जिम्मेदारों को सड़क सुरक्षा और निर्माण की दिशा में सुधार की आवश्यकता को एक बार फिर से उजागर किया है।