पागल कुत्ते ने दौड़ा दौड़ाकर आधा दर्जन से अधिक लोगों को काटा

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील मुख्यालय पर बुधवार को एक पागल कुत्ते का आतंक देखने को मिला और उसने दौड़ाकर कई लोगों को काट लिया। कुत्ते की हरकत से लोग दहशत में आ गए। बताया जा रहा है कि तहसील पर कई दिनों से पागल कुत्ता कस्बे में घूम रहा, लेकिन आम जनता से लेकर
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील मुख्यालय पर बुधवार को एक पागल कुत्ते का आतंक देखने को मिला और उसने दौड़ाकर कई लोगों को काट लिया। कुत्ते की हरकत से लोग दहशत में आ गए।

बताया जा रहा है कि तहसील पर कई दिनों से पागल कुत्ता कस्बे में घूम रहा, लेकिन आम जनता से लेकर पशु चिकित्सा विभाग उसके प्रति सचेत नहीं दिखे। नतीजा कई लोग इसके शिकार बन गए। दोपहर में कुत्ते ने अचानक चकिया-नौगढ़ मुख्य मार्ग पर आने जाने वाले लोगों को दौड़ाकर काटना शुरू कर दिया। यह देख लोग डर गए। हालांकि युवा दुकानदारों ने डंडा लेकर उसे खदेड़ा, तब स्थिति सामान्य हुई।

लोगों का कहना है कि तब तक कुत्ते के काटने से कस्बे के विजय कुमार (28), कलीम (26), बटौआ के शमशेर (26), बाघी निवासी मंगरू (62), कमलेश श्रीवास्तव (47), सुखिया (42), बेचू वनवासी (52) व पिटू केशरी (35) जख्मी हो गए। घायलों को आस-पास के लोगों व स्वजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां आपात चिकित्सा कक्ष में चिकित्सकों द्वारा ड्रेसिग कर एंटी रेबीज व टिटनेस के इंजेक्शन लगाए गए।

हालांकि प्रभारी चिकित्साधिकारी राजू पटेल ने बताया कुत्ता व बंदर के काटने पर तत्काल ही ताजा पानी व साबुन से कटे स्थान की सफाई कर देनी चाहिए। इससे रेबीज के प्रभावी होने का खतरा बेहद कम हो जाता है।