महर्षि वाल्मीकि सेवा संस्थान का सेवा संकल्प, नौगढ़ के तीन गांवों में सैकड़ों मरीजों को मिली नि:शुल्क दवाएं
वाराणसी के वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य डॉ राम प्रसाद मिश्र ने किया इलाज
नौगढ़ में विश्व हिंदू परिषद की मदद वाली पहल, सेवा, सहयोग और संस्कार का संगम है संस्थान
चंदौली जिला के तहसील नौगढ़ में विश्व हिंदू परिषद द्वारा संचालित महर्षि वाल्मीकि सेवा संस्थान के तत्वावधान में ग्राम झुमरिया, विनायकपुर व कर्माबांध में रविवार को नि:शुल्क चिकित्सा सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य डॉ. राम प्रसाद मिश्र (वाराणसी) के नेतृत्व में गरीब व जरूरतमंद परिवारों के कुल 190 मरीजों को निशुल्क दवाएं वितरित की गईं।
यह सेवा कार्य संस्थान की "गांव-गांव स्वास्थ्य, घर-घर सेवा" अभियान के अंतर्गत किया गया, जिसका उद्देश्य है कि दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में रहने वाले असहाय व वंचित लोगों तक चिकित्सा सेवाएं पहुँचाई जाएं।
सेवा, सहयोग और संस्कार का संगम है संस्थान
महर्षि वाल्मीकि सेवा संस्थान वर्षों से चंदौली और सोनभद्र सीमावर्ती क्षेत्रों में सामाजिक व मानवीय सेवा गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा है। स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वच्छता के क्षेत्र में इसकी पहचान विश्व हिंदू परिषद की सेवा शाखा के रूप में हो रही है।
शिविर में श्री बसंत लाल केसरी, धर्मराज सिंह, भगवान दास केसरी, श्री दिवाकर मिश्र, तथा समाजसेवक विजेंद्र कुमार की सक्रिय उपस्थिति रही। इन्होंने दवा वितरण व्यवस्था, रोगियों की पंक्ति व परामर्श व्यवस्था को संयमित ढंग से संचालित कराया।
गांवों में पहली बार इस प्रकार की व्यवस्थित और निशुल्क सेवा देख लोगों में सेवा संस्थान के प्रति आभार और प्रशंसा की लहर देखने को मिली। ग्रामीणों ने मांग की कि ऐसे शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाएं।