औरवाटांड़ जलप्रपात में डूबे युवक का शव बरामद, फोटो-सेल्फी के शौक ने ले ली जान
दोस्तों के साथ फोटो और वीडियो बनाना महंगा पड़ा
शुक्रवार को स्नान करते समय कुंड में डूबा था युवक
सोनभद्र का रहने वाला है महेश खरवार
चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके के औरवाटांड़ जल प्रपात में शुक्रवार को स्नान करते समय डूबे युवक का शव सोमवार की सुबह गोताखोरों ने कुंड से खोज निकाला। थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सोनभद्र के दरमा, थाना रायपुर निवासी महेश खरवार (20) शुक्रवार को अपने दोस्तों के साथ औरवाटांड़ जलप्रपात पर पिकनिक मनाने आया हुआ था। बांध का पानी देखकर सभी का नहाने का मन हुआ। कुंड के ऊपर नहाते समय मोबाइल से फोटो लेने और मस्ती का वीडियो बनाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया इससे वह डूब गया।
इस हादसे को देख मौके पर मौजूद उसके दोस्त बचाने के लिए चिल्लाने लगे, परंतु उसे बचाया नहीं जा सका। दोस्तों ने नौगढ़ पुलिस को हादसे की सूचना दी। घटना से भयभीत होकर मौके से साथी भी कहीं चले गए। जानकारी होने पर पुलिस ने गोताखोरों को मौके पर बुलाकर खोज भी शुरू कराई। 24 घंटे बाद सोमवार को दोपहर में खोजबीन के दौरान कुंड की दह में चट्टान के दर्रे में फंसे शव को बाहर निकाल लिया गया।
थाना प्रभारी अतुल प्रजापति ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। परिजनों को भी इसकी जानकारी दे दी गयी है।