बिना परमीशन के नौगढ़ में भाकपा माले के नेताओं ने निकाला जुलूस
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
जिले में धारा 144 लागू होने के बावजूद चंदौली जिले के नक्सल इलाके नौगढ़ के बाजार में भाकपा माले के नेताओं के द्वारा जुलूस निकाला गया।
बताया जाता है कि जुलूस दुर्गा मंदिर के पोखरे से तैयार हो कर निकाला जा रहा था। जैसे ही जुलूस को लेकर नेता लोग बाजार को पार हो रहे थे तभी सी ओ जगत राम कन्नौजिया व इंस्पेक्टर राम उजागीर वहां पहुंच गए और इसके लिए ली गयी परमीशन को दिखाने की मांग की गयी।
जुलूस निकाल रहे नेता रमकृत कोल ने बताया कि उनके पास कोई परमिशन नहीं है। इस पर पुलिस ने समझाया कि आप लोग 30 की संख्या में जुलूस निकालने कोशिश कर रहे हैं। यह धारा 144 का उलंघन है।
इसके बाद क्षेत्राधिकारी जगत राम कन्नौजिया ने कहा कि आप लोग इस तरह से नहीं घूम सकते हैं, क्योंकि 144 धारा लागू है। आप लोग तहसील पर बैठकर भी अपना ज्ञापन दे सकते थे। इसके बाद वहीं नेता जी से ज्ञापन लेकर शान्ति से जुलूस को समाप्त करा दिया गया।