आज नौगढ़ के जरहर गांव में मेगा जन चौपाल लगाएंगी जिलाधिकारी मैडम
 

जिलाधिकारी ने खुद मेगा चौपाल में शामिल होने का फैसला किया है। मेगा यह चौपाल आज नौगढ़ इलाके की जरहर ग्राम पंचायत में आयोजित की जाएगी।
 

चलो चंदौली अभियान के दौरान मेगा जन चौपाल

नौगढ़ इलाके की जरहर ग्राम पंचायत में आयोजित होगी मेगा चौपाल

जिला स्तरीय अफसर होंगे शामिल 

चंदौली जिले में चलो चंदौली अभियान के दौरान प्रशासन आपके द्वार योजना के क्रम में जनसंपर्क व जन चौपाल अभियानों का कार्यक्रम जारी है। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने खुद मेगा चौपाल में शामिल होने का फैसला किया है। मेगा यह चौपाल आज नौगढ़ इलाके की जरहर ग्राम पंचायत में आयोजित की जाएगी।

जानकारी देते हुए बताया गया कि 'चलो चंदौली' प्रशासन आपके द्वार जनसंपर्क व जन चौपाल अभियान के अंतर्गत दिनांक 01 फरवरी, 2023 को नौगढ़ विकास खंड के ग्राम पंचायत-जरहर में जिलाधिकारी ईशा दुहन की अध्यक्षता में  मेगा चौपाल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिला स्तरीय अफसर शामिल होंगे।           

इसी प्रकार शहाबगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत- बरियारपुर में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा नियामताबाद के डहिया में, चहनिया के सिकरौरा कला में एवं बरहनी के भुजना ग्राम पंचायत में जन चौपालों का आयोजन करके लोगों की शिकायत को सुनने के साथ साथ योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा।