संविदा मीटर वसूली करके देता है सबको हिस्सा, ऑडियो-वीडियो वायरल
प्रार्थना पत्र जनपद चंदौली के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र नौगढ़ तहसील के तिवारीपुर ग्राम से झोपड़ी में रहने वाले अत्यंत गरीब व्यक्ति एवं व्यापारी का है। जहां पर मनीष सिंह ने अवैध धन उगाही एवं आतंकित करने वाले रवैये के बारे में अवगत कराया गया है।
मीटर रीडरों की मनमानी अवैध धन उगाही
ये है शिकायती लेटर
भाजपा नेता को लिखकर की है शिकायत
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार भ्रष्टाचारियों के दमन के लिए तरह तरह के कार्य कर रहे हैं, परन्तु कुछ ऐसे भी कर्मचारी हैं, जो भयमुक्त होकर भ्रष्टाचार में इतने लिप्त हैं कि उन्होंने मानवता को तार-तार कर दिया है। इसी शिकायत के बाद उस पर कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।
बताते चलें कि एक ऐसा ही मामला बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों से संबंधित है। ये मामला नौगढ़ के तिवारीपुर के झोपड़ी में रहने वाले गरीबों ने उठाया है । उन्होंने एक पत्र के माध्यम से भाजपा के जिला सहसंयोजक देव जायसवाल को लिखित शिकायत की है। इस पत्र के साथ सलंग्न प्रार्थना पत्रों एवं प्रार्थना पत्रों से जुड़े हुए ऑडियो रिकॉर्डिंग एवं वीडियो संबंधी साक्ष्यों के साथ भेजा गया है।
प्रार्थना पत्र जनपद चंदौली के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र नौगढ़ तहसील के तिवारीपुर ग्राम से झोपड़ी में रहने वाले अत्यंत गरीब व्यक्ति एवं व्यापारी का है। जहां पर मनीष सिंह ने अवैध धन उगाही एवं आतंकित करने वाले रवैये के बारे में अवगत कराया गया है।
शिकायतकर्ता ने कहा कि उसे स्थानीय दर्जनों व्यक्तियों ने मौखिक रूप से मीटर रीडर मनीष सिंह के आतंकित रवैये एवं भ्रस्टाचारी रवैये की मौखिक शिकायत की है। इसके बाद तत्काल शिकायत संबंधित मीटर कंपनी के अधिकारियों को अवगत कराया था, परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुयी, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि कंपनी के अधिकारी भी अपना हिस्सा लेकर मनीष सिंह को अभयदान दे दिया है। मनीष सिंह ने ग्रामीणों से कहता फिरता है "जो पैसा मैं लेता हूँ. वह अकेले में ही नहीं जेई से लेकर अधीक्षण अभियंता तक सबको जाता है। इससे विभाग के अधिकारियों की छवि भी धूमिल हो रही है।
इसकी शिकायत का प्रार्थना पत्र देने वाले बैजनाथ पुत्र नन्हूक राम के साथ साथ कमलेश कुमार का शिकायती प्रार्थना पत्र व 2 वीडियो व 4 ऑडियो फाइलें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं।
हालांकि अफसरों को का कहना है कि इस पर कार्रवाई की जा रही है। नौगढ़ इलाके में मीटर रीडिंग में लापरवाही की शिकायत पर अधिशासी अभियंता ने सुनील कुमार ने मामले की जांच करवाने के लिए तत्काल निर्देशित किया है और मीटर रीडर के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कहते हुए उसकी आईडी बंद करवा दी है।