जमीन पर बैठाकर बच्चों को खिलाया मिड-डे-मील

आरोप लगाया कि प्राथमिक विद्यालय में आए दिन अध्यापकों विद्यालय से अनुपस्थित रहते हैं। लापरवाही का आलम यह है कि अध्यापक पारी बांधकर ड्यूटी करते हैं।
 

अभिभावकों ने की एसडीएम से की मामले की शिकायत

प्रधानाचार्य और अध्यापकों पर लगाया मनमानी का आरोप

चंदौली जिले के नौगढ़ क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गोलाबाद में छात्र-छात्राओं को कड़ी धूप में जमीन पर बैठाकर मिड-डे मील खिलाने का मामला प्रकाश में आया है। एक तरफ सरकार परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा के गुणवत्ता व्यवस्था के सुधार के लिए तरह- तरह के उपाय कर रही है, वहीं दूसरी तरफ अध्यापक अपनी आदतों में सुधार करने की बजाय मनमानी पर उतारू हैं।

आपको बता दें कि प्राथमिक विद्यालय गोलाबाद में प्रधानाचार्य और अध्यापकों की मनमानी के चलते मिड-डे मील का भोजन कड़ी धूप में जमीन पर बैठाकर खिलाने की जानकारी छात्रों ने अपने माता-पिता को दी। इसके बाद अभिभावकों ने उपजिलाधिकारी आलोक कुमार से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग करते हुए टाट पट्टी मुहैया कराने का अनुरोध किया है।


बताते चलें कि आरोप लगाया कि प्राथमिक विद्यालय में आए दिन अध्यापकों विद्यालय से अनुपस्थित रहते हैं। लापरवाही का आलम यह है कि अध्यापक पारी बांधकर ड्यूटी करते हैं। यहां नियुक्त सहायक अध्यापक अमित कुमार वर्मा जो विद्यालय पर महीने के अंतिम सप्ताह में आते हैं। अध्यापक का उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर दूसरे अध्यापकों द्वारा बनाया जाता है। इसी तरह से और भी अध्यापकों द्वारा पारी में विद्यालय आने जाने का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले महीने एसडीएम ने निरीक्षण में अध्यापक अनुपस्थित मिले थे। इसके बाद भी अध्यापकों का रवैया नहीं बदला।

 
इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सहाय ने बताया कि अध्यापकों की अनुपस्थिति की शिकायत मिली है। जांच कर कर उचित कार्रवाई की जाएगी। विद्यालय में जमीन पर मिड-डे मील कराने के मामले की भी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।