स्वर्गीय महेंद्र यादव के परिवार को सांत्वना देने पहुंचे ऊर्जा मंत्री, DPRO को सड़क बनाने का सौंपा काम
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील क्षेत्र के डुमरिया गांव में राज्य ऊर्जा मंत्री रमाशंकर पटेल आज दिवंगत कार्यकर्ता महेंद्र यादव के घर पहुंचे। महेन्द्र यादव आरएसएस के बलिया में कार्यकर्ता थे और उनकी 17 अगस्त को बीमारी के कारण मौत हो गयी थी। ऊर्जा मंत्री ने परिवार के लोगों से मिलकर संवेदना व्यक्त की और कहा कि सरकार व पार्टी के लोग उनकी हर संभव मदद के लिए उनके साथ खड़े रहेंगे।
मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि विद्युत विभाग के द्वारा उनकी फरियाद नहीं सुनी जाती है। लोगों ने कहा कि हमारे गांव में ट्रांसफार्मर बार-बार जल जाता है, क्योंकि गांव में खपत ज्यादा होने से ओवरलोड की समस्या है। इसके बाद मंत्री जी ने तत्काल जेई को निर्देश देते हुए कल तक इसकी जानकारी मांगी है।
इस अवसर पर डीडीओ, नक्सल क्षेत्राधिकारी नीरज सिंह, खंड विकास अधिकारी सुदामा सिंह यादव, एडीओ पंचायत प्रेमचंद, ग्राम पंचायत अधिकारी महेंद्र कुमार, विद्युत विभाग के जेई प्रमोद राम, चौकी इंचार्ज अमदहाँ राधा कृष्ण, औरवाटाडड़ चौकी इंचार्ज अलख नारायण सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।