नौगढ़ में शर्मनाक घटना, नाबालिग को अगवा कर किया गया दुष्कर्म
घिनौनी हरकत से कांपा विनायकपुर गांव का इलाका
पिता की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा
नौगढ़ पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
चंदौली जिले में तहसील नौगढ़ के विनायकपुर गांव में इंसानियत को झकझोर देने वाली वारदात सामने आया है। बस्ती की एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अगवा किया गया और उसके साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी हरकत की गई। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में आक्रोश और दहशत का माहौल है। गांव के लोग चौक-चौराहों पर पुलिस की कार्यवाही और आरोपी को सख्त सजा दिलाने की चर्चा कर रहे हैं।
पिता की तहरीर पर पुलिस में मचा हड़कंप
पीड़िता के पिता ने थाना नौगढ़ में दी गई तहरीर में बताया कि कुछ लोगों ने उनकी नाबालिग पुत्री को झूठे बहाने से अपने साथ ले जाकर शारीरिक शोषण कर रहे हैं। पिता ने बताया कि बेटी अचानक घर से लापता हो गई थी। कई घंटों तक खोजबीन करने के बाद भी जब कोई पता नहीं चला, तो परिजनों में हड़कंप मच गया। बाद में उन्हें सूचना मिली कि एक युवक ने बहला-फुसलाकर उनकी बेटी को अगवा कर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया है।
थाना प्रभारी बोले- अन्य संदिग्धों पर भी नजर
थाना प्रभारी सुरेंद्र यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तड़के सुबह आरोपी झुल्लन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि मेडिकल जांच और पीड़िता के बयान दर्ज कराए जा रहे हैं। पुलिस अब यह भी पता लगा रही है कि घटना में किसी और की संलिप्तता तो नहीं है। थाना प्रभारी ने बताया कि मनचलों और संदिग्ध युवकों पर पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है। गांव और आस-पास के इलाकों में पुलिस टीम लगातार गश्त कर रही है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
गांव में गुस्सा, सख्त सजा की मांग
वारदात के बाद से विनायकपुर गांव में गुस्से और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे दरिंदों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए ताकि कोई भी व्यक्ति दोबारा ऐसी हैवानियत करने की हिम्मत न जुटा सके। लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए क्षेत्र में गश्त और निगरानी बढ़ाई जाए और मनचलों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए।